BHU UG Admission 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने आज, 07 जून से ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉमन यूनिविर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2023 के लिए उपस्थित होने उम्मीदवार जिन्होंने च्वॉइस फिलिंग में बीएचयू को एक विकल्प के तौर पर चुका है, आवेदन कर सकते हैं. आवेदन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर किए जा सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है. ट्वीट के अनुसार, 'शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 07 जून 2023 से शुरू होने वाली है. जो उम्मीदवार जो #CUET2023 में उपस्थित हुए थे और प्रवेश के लिए पात्र हैं, वे http://bhuonline.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.'
उम्मीदवारों को bhuonline.in पर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (यूईटी) रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाना होगा और अपने फॉर्म जमा करने होंगे. विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों से आवेदन करने से पहले जरूरी डिटेल्स चेक करने और नोटिस बुलेटिन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी है. बीएचयू यूजी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जून रात 11:59 बजे तक है.
अभी आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in