BHU PG admissions: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार का अंतिम मौका आज, ऐसे करें करेक्शन

BHU PG admissions: इस सुधार प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बीएचयू पीजी प्रवेश 2023 की समय सीमा 21 अगस्त, 2023, रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है. यहां दिए गए लिंक पर जाकर फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

BHU PG admissions 2023: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार के लिए अंतिम मौका दिया है. यूनिवर्सिटी ने सुचारू और त्रुटि रहित प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने उम्मीदवारों के लिए अपने बीएचयू पीजी पंजीकरण फॉर्म में त्रुटियों को सुधारने का लास्ट मौका बढ़ाया है.

जैसा कि विश्वविद्यालय 2023-24 के आगामी शैक्षणिक सत्र में अपने विविध स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परामर्श शुरू करने की तैयारी कर रहा है. यह सामने आया है कि 1000 से अधिक आवेदकों के फॉर्म में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के डेटा में विसंगतियां दिखाई दे रही हैं. इन विसंगतियों को तुरंत संबोधित करने में विफलता के परिणामस्वरूप उनकी उम्मीदवारी को अस्वीकार किया जा सकता है. 

Advertisement

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बीएचयू ने अशुद्धियों को सुधारने के लिए उम्मीदवारों को एक स्पेशल विंडो प्रदान करने का सक्रिय कदम उठाया है. इस श्रेणी में आने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित पोर्टल पर लॉग इन करें और 'Provide/Edit NTA Details' बटन पर क्लिक करके सुधार शुरू करें. 

सेंट्रल एडमिशन कमेटी ने बताया कि अभ्यर्थियों ने अपने BHU एप्लीकेशन फॉर्म में NTA एप्लीकेशन नंबर में गलती की थी, जिससे BHU का कम्प्यूटराइज्ड एडमिशन सिस्टम NTA द्वारा साझा किए गए रिजल्ट डेटा से उम्मीदवार का डेटा प्राप्त नहीं कर सका. इससे उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन नहीं हो सका.

दरअसल, सेंट्रल एडमिशन कमेटी ने पाया है कि लगभग 1000 से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके बीएचयू पीजी पंजीकरण फॉर्म में गलतियां हैं. इन फॉर्म में उनका एनटीए स्कोर अंकित नहीं है. ऐसे अभ्यर्थियों के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें आवश्यक सुधार के लिए एक और मौका दिया जा रहा है. इसके लिए उनके पास 21 अगस्त की रात 11.59 तक का समय है. सुधार नहीं किये जाने की स्थिति में उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाएगा. 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement