AIIMS INI CET July 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 7 मई को होगा एम्स INI CET एग्जाम, देखें डिटेल्स

aiimsexams.ac.in, AIIMS INI CET July 2023 Registration: उम्मीदवार 28 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक रजिस्ट्रेशन का स्टेट्स, बेसिक डिटेल्स और रिजेक्ट इमेज अपडेट कर सकते हैं. एम्स INI-CET का ऑनलाइन रजिसट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर एक्टिव हो चुका है. रजिस्ट्रेशन का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- फ्रीपिक) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- फ्रीपिक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

AIIMS INI CET July 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एम्स आईएनआई सीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च को शुरू हुई थी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीजी कोर्स जुलाई 2023 सेशन में एडमिशन के लिए  25 मार्च, 2023 तक इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंट कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन के लिए एम्स परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करना होगा.

Advertisement

उम्मीदवार 28 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक रजिस्ट्रेशन का स्टेट्स, बेसिक डिटेल्स और रिजेक्ट इमेज अपडेट कर सकते हैं. स्वीकृत रजिस्ट्रेशन और बेसिक जानकारी का फाइनल स्टेट्स 3 अप्रैल, 2023 को जांची जा सकती है. आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं.

AIIMS INI CET July 2023: जानिए कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले एम्स एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें या खुद को पंजीकृत करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें, आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
स्टेप 7: आगे के लिए पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

बता दें कि एम्स आईएनआई सीईटी एग्जाम 7 मई, 2023 को आयोजित किया जाएगा. एडमिट कार्ड 1 मई, 2023 की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. INI-CET का आयोजन एम्स, नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, नागपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, बीबीनगर, बठिंडा, JIPMER पुडुचेरी, NIMHANS बेंगलुरु, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ समेत अन्य संस्थानों में MD/MS/M.Ch (6 वर्ष) DM(6 वर्ष)/ एमडीएस में पीजी एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.

AIIMS INI CET July 2023 Schedule Notice

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement