वो दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. दोनों पहले लिव इन में रहे और फिर दोनों ने शादी कर ली. लेकिन आठ महीने गुज़रते-गुज़रते कुछ ऐसा हुआ कि लड़की अचानक कहीं गायब हो गई और तो और उसका मोबाइल फ़ोन भी कई दिनों से स्विच्ड ऑफ़ आ रहा था, लेकिन इससे भी ज़्यादा हैरानी की बात ये थी कि अपनी बीवी की गुमशुदगी को लेकर पति को कोई शिकायत नहीं थी. यहां तक कि उसने पुलिस में रिपोर्ट तक नहीं लिखवाई और फिर जब इस गुमशुदगी का राज़ खुला, तो हर कोई सन्न रह गया.