वो चालबाज कितने शातिर होंगे जिन्होने अपनी चालों से न केवल नौकरशाहों को चूना लगाया बल्कि उन्होंने कई सांसदों को भी अपने जाल में फंसाया और उनसे लाखों की रकम ऐंठ ली. हरफनमौला ठगों की जोड़ी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही ठगों के गैंग को गिरफ्तार किया है जो सांसदों से पैसे ठग रहे थे कभी चंदे के नाम पर तो कभी किसी बड़े नेता के नाम पर. जिन्होंने कई नेताओं को स्टिंग करके ब्लैकमेल किया.