आकाश मिसाइल सिस्टम भारत की स्वदेशी मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Surface-to-Air Missile - SAM) है. यह DRDO द्वारा बनाई गई है. भारत की हवाई रक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. आकाश सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमान, क्रूज़ मिसाइल, ड्रोन और हेलीकॉप्टर जैसे हवाई खतरों को नष्ट कर सकता है. इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.
आकाश की मुख्य विशेषताएं
आकाश के मुख्य वेरिएंट्स
ऑपरेशन सिंदूर में आकाश का इस्तेमाल
मई 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. 7-10 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए. पाकिस्तान ने जवाब में ड्रोन, मिसाइल और UCAV से भारत के सैन्य ठिकानों (श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, चंडीगढ़ आदि) पर हमला किया.
आकाश सिस्टम ने यहां कमाल दिखाया. IACCS (इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम) और अकाशतीर के साथ जुड़कर आकाश ने पाकिस्तानी ड्रोन स्वार्म (एक बार में 600+ ड्रोन), फतह गाइडेड रॉकेट और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
अमृतसर में गोल्डन टेम्पल पर हमले को भी आकाश और L-70 गन ने रोका. कई शहरों और सैन्य अड्डों को सुरक्षित रखा गया. आकाश ने स्टेलर परफॉर्मेंस दिखाई, जिससे इसका प्रोडक्शन बढ़ा (100 मिसाइल/महीना) और निर्यात (जैसे आर्मेनिया) बढ़ा. यह भारत की मल्टी-लेयर एयर डिफेंस (S-400, MRSAM के साथ) का मजबूत हिस्सा साबित हुआ.
ऋचीक मिश्रा