पर्दे में रहने दो: ऑपरेशन सिंदूर के हमलों के बाद पाकिस्तान का कवर-अप ऑपरेशन

पाकिस्तान पर्दे के पीछे भारत की मिसाइलों के दिए गए घावों के छुपाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सैटेलाइट इमेजेस से सच सामने आ गया है. यह एक कवर-अप ऑपरेशन है, जो दुनिया की आंखों से नहीं बच सकता.

Advertisement
पाकिस्तान अपने एयरबेस पर हुए हमलों को तिरपालों से छिपा रहा है. पाकिस्तान अपने एयरबेस पर हुए हमलों को तिरपालों से छिपा रहा है.

अंकित कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ… यह बॉलीवुड की एक मशहूर लाइन है, लेकिन अब यह पाकिस्तान की रणनीति बन गई है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई एयर बेस पर हमले किए. अब पाकिस्तान इन नुकसानों को छुपाने की कोशिश कर रहा है.

इंडिया टुडे की नई सैटेलाइट इमेजेस से पता चला है कि पाकिस्तान तिरपालों (टार्पॉलिन्स) का इस्तेमाल करके नुकसान को छुपा रहा है. आइए समझते हैं कि यह कैसे हो रहा है और क्यों.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK सोच भी नहीं पाएगा भारत पर हवाई हमले का... जल्द सेना को मिलेंगे QRSAM मिसाइल के तीन रेजिमेंट

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

ऑपरेशन सिंदूर मई 2025 में हुआ, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए. इन हमलों में मुरिद, जेकोबाबाद और भोलारी जैसे एयर बेस बुरी तरह से नुकसानग्रस्त हुए. लेकिन पाकिस्तान इन नुकसानों को दुनिया से छुपाने की कोशिश कर रहा है.

तिरपालों का इस्तेमाल

पाकिस्तान अब तिरपालों का इस्तेमाल करके नुकसान को ढक रहा है. ये तिरपालें इतनी अच्छी तरह से लगाई गई हैं कि वे मूल छतों से मेल खा जाती हैं, जैसे कहीं कुछ हुआ ही नहीं था. 

यह भी पढ़ें: DRDO बना रहा है रूद्रम-4 हाइपरसोनिक एयर-टू-सरफेस मिसाइल, PAK-चीन का एयर डिफेंस सिस्टम हो जाएगा फेल

भोलारी एयर बेस

भोलारी एयर बेस पर, एक हैंगर की छत, जो पहले नुकसानग्रस्त थी, अब एक तरपाल से ढकी हुई है. यह तिरपाल इतनी अच्छी तरह से फिट है कि नुकसान छिप जाता है.

Advertisement

मुरिद बेस

मुरिद बेस पर, एक कमांड और कंट्रोल सेंटर, जो 10 मई को मारा गया था, अब हरे रंग की तिरपाल से ढका हुआ है. यह तिरपाल नुकसान को छुपाती है. शायद नीचे मरम्मत का काम चल रहा हो.

यह भी पढ़ें: रुद्रम, अस्त्र, SAAW... इंडियन नेवी के राफेल फाइटर जेट में लगेगी स्वदेशी मिसाइलों की त्रिशक्ति, खौफ में रहेगा दुश्मन

मिसाइल स्ट्राइक का सबूत

मुरिद बेस पर एक 3-मीटर चौड़ा गड्ढा है, जो एक मिसाइल स्ट्राइक का सबूत है. अब इसे एक तंबू से ढक दिया गया है, जैसे कि नुकसान को मिटा दिया जाएगा.

जेकोबाबाद का PAF बेस शेहबाज

जेकोबाबाद के PAF बेस शेहबाज पर, जहां पाकिस्तान के F-16s हैं, भी तिरपालें लगाई गई हैं. इससे पहले के फोटोज में नुकसान साफ दिखाई देता था, लेकिन अब वह छिप गया है.

पाकिस्तान की रणनीति

पाकिस्तान नुकसान को छुपाने के लिए तरपालों का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन सैटेलाइट इमेजेस से दुनिया को सबूत मिल गए हैं. पाकिस्तान भारतीय जेट्स को मार गिराने के दावे कर रहा है. अपने यहां के नुकसान को 
इग्नोर कर रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement