पाकिस्तान नेवी ने तुर्की के इस्तांबुल नेवल शिपयार्ड में अपने दूसरे मिल्गेम क्लास युद्धपोत पीएनएस खैबर को कमीशन किया. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन इस समारोह के मुख्य अतिथि थे. पाकिस्तान नेवी के चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल नवेद अशरफ भी मौजूद थे.
राष्ट्रपति एर्दोगन ने अपने भाषण में पाकिस्तान और तुर्की के भाईचारे वाले रिश्तों को बेहतरीन बताया. उन्होंने भविष्य में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में और अधिक सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें: चीन का Z-10 अटैक हेलिकॉप्टर... अमेरिकी अपाचे से बेहतर होने का दावा, लेकिन क्या है हकीकत?
एडमिरल नवेद अशरफ ने कहा कि एम/एस अस्फात, इस्तांबुल नेवल शिपयार्ड और मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) की सराहना की, जो पीएन मिल्गेम जहाजों की योजना, डिजाइन और निर्माण में शामिल थे. उन्होंने पाकिस्तान और तुर्की के बीच बढ़ते रक्षा साझेदारी की प्रशंसा की.
राष्ट्रपति एर्दोगन ने पीएनएस खैबर का दौरा किया. वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. उन्होंने जहाज के क्रू सदस्यों से बातचीत की. राष्ट्रपति एर्दोआन और एडमिरल अशरफ ने क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया और भविष्य में पाकिस्तान नेवी तथा तुर्की नेवल फोर्सेस (टीएनएफ) के संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की.
2018 में पाकिस्तान के रक्षा उत्पादन मंत्रालय और तुर्की की एम/एस अस्फात कंपनी के बीच चार मिल्गेम क्लास जहाजों के निर्माण का करार हुआ था. इस समझौते के तहत दो जहाज तुर्की में बनाए गए, जबकि बाकी दो पाकिस्तान के कराची शिपयार्ड में तुर्की की तकनीकी मदद से बन रहे हैं.
पीएनएस खैबर का कमीशन होना तुर्की में दोनों जहाजों के निर्माण की समाप्ति का प्रतीक है. पहला जहाज पीएनएस बाबर पहले ही पाकिस्तान नेवी में शामिल हो चुका है. बाकी दो जहाज पीएनएस बेदर और पीएनएस तारिक क्रमशः 2026 और 2027 में शामिल होने की उम्मीद है.
पीएन मिल्गेम क्लास जहाज पाकिस्तान नेवी के सबसे उन्नत सतही प्लेटफॉर्म हैं. ये जहाज आधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, नवीनतम हथियारों और एडवांस्ड सेंसर्स से लैस हैं. ये बहु-उद्देशीय कोर्वेट हैं, जो एंटी-सबमरीन वारफेयर, एयर डिफेंस और सर्फेस वारफेयर में सक्षम हैं.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएनएस खैबर के कमीशन पर पाकिस्तान नेवी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जहाज पाकिस्तान की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत करेगा और देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार तथा समुद्री मार्गों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
aajtak.in