समाज सेवा और सेना से जुड़ाव पर एक्टर मोहनलाल को आर्मी चीफ ने किया सम्मानित

थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सुपरस्टार मोहनलाल (लेफ्टिनेंट कर्नल हॉनरेरी) को सम्मानित किया. समाज सेवा, वायनाड आपदा राहत और सेना से जुड़ाव के लिए 'चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड' दिया. 2009 से टेरिटोरियल आर्मी में हैं.

Advertisement
एक्टर मोहनलाल को सम्मानित करते आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी. (Photo: Indian Army) एक्टर मोहनलाल को सम्मानित करते आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी. (Photo: Indian Army)

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

भारतीय थलसेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार और थलसेना के लेफ्टिनेंट कर्नल (हॉनरेरी) मोहनलाल को सम्मानित किया. मोहनलाल को समाज के लिए उनके शानदार योगदान और सेना के साथ लगातार जुड़ाव के लिए यह सम्मान दिया गया. थलसेना प्रमुख ने उन्हें 'चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड' भेंट किया. यह पुरस्कार मोहनलाल की सेवा भावना, दानशीलता और वर्दी के प्रति सम्मान को दर्शाता है.

Advertisement

मोहनलाल का सेना से पुराना रिश्ता

मोहनलाल को मई 2009 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का सम्मानित पद दिया गया. तब से वे थलसेना से जुड़े हुए हैं. वे सेवा, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों को जीते हैं. मोहनलाल ने कहा कि सेना के साथ जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है. वे अक्सर सेना के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं और जवानों को प्रेरित करते हैं.

यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में खतरनाक गठबंधन... लश्कर-ए-तैयबा और ISIS-K ने हाथ मिलाया, नई फोटो ने खोला राज

उनकी यह सेवा भावना अगस्त 2024 के वायनाड प्राकृतिक आपदा में साफ दिखी. मोहनलाल ने स्वेच्छा से राहत कार्यों में हिस्सा लिया. वे प्रभावित लोगों को भोजन, दवाइयां और सहायता पहुंचाने में जुटे रहे. इससे हजारों लोगों को फायदा हुआ.

समाज सेवा का बड़ा नाम: विश्व संथि फाउंडेशन

सिनेमा के अलावा मोहनलाल समाज सेवा के लिए भी मशहूर हैं. उनकी विश्व संथि फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण और कल्याण कार्यों पर काम करती है. यह फाउंडेशन पूरे भारत में लाखों लोगों की मदद करता है. मोहनलाल कहते हैं कि सिनेमा से कमाई समाज को लौटाना मेरा कर्तव्य है. फाउंडेशन ने स्कूल, अस्पताल और पेड़ लगाने जैसे प्रोजेक्ट चलाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आज 7 अक्टूबर है! हमास के हमले से गाजा के बदलापुर बनने तक... 2 साल में कितना कुछ बदल गया

सिनेमा का सफर: 400 से ज्यादा फिल्में, कई सम्मान

मोहनलाल का सिनेमा सफर 40 साल से ज्यादा पुराना है. उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में 400 से ज्यादा फिल्में की हैं. वे भारत के लाखों लोगों के चहेते हैं. उनके काम को कई बड़े सम्मान मिले...

  • पद्मश्री (2001)
  • पद्मभूषण (2019)
  • दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (2025)

थलसेना प्रमुख का सम्मान: सेवा भावना का पुरस्कार

आज थलसेना प्रमुख ने मोहनलाल को उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया. 'चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड' एक बड़ा पुरस्कार है, जो सेवा और समर्पण को मान्यता देता है. आर्मी चीफ ने कहा कि मोहनलाल ने वर्दी के सम्मान को बढ़ाया है. यह समारोह थलसेना मुख्यालय में हुआ, जहां मोहनलाल ने जवानों से बात की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement