कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने पाक के एक-एक झूठ को तस्वीरों से किया बेनकाब

10 मई 2025 की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने उधमपुर, पठानकोट, भटिंडा, भुज सहित कई भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों की त्वरित कार्रवाई के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement
सिरसा और सूरतगढ़ एयरफोर्स बेस की तस्वीरें जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं, पाकिस्तान इनके बारे में झूठ फैला रहा था. (फोटोः IAF) सिरसा और सूरतगढ़ एयरफोर्स बेस की तस्वीरें जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं, पाकिस्तान इनके बारे में झूठ फैला रहा था. (फोटोः IAF)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, जब पाकिस्तान ने श्रीनगर से नालिया तक 26 स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने हाई-स्पीड मिसाइलों का भी उपयोग किया, जिसमें से एक मिसाइल रात 1:40 बजे पंजाब के एक एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश में थी.

उधमपुर, पठानकोट, भुज, भठिंडा, आदमपुर के एयरबेस में हमला किया गया. हाई स्पीड मिसाइल चलाई गई. ड्रोन और आत्मघाती ड्रोन से हमला किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारतीय 'आकाश' की रेंज में आते ही नष्ट हुई PAK की फतेह मिसाइल

सिरसा और सूरजगढ़ के एयरफोर्स बेस और रनवे पूरी तरह से सुरक्षित है. (फोटोः IAF)​​​​​

विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अनुसार भारत ने ऑपरेशन सिंदूर और जवाबी कार्रवाइयों में पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस (रावलपिंडी), मुरिद (चकवाल), रफीकी (शोरकोट) को निशाना बनाया. भारत ने स्पष्ट किया कि उसकी कार्रवाइयां आतंकी ठिकानों और सैन्य सुविधाओं तक सीमित थीं. पाकिस्तान के नागरिक क्षेत्रों या धार्मिक स्थलों पर हमले के दावे झूठे हैं.

पाकिस्तान ने इन इलाकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की

उधमपुर (जम्मू और कश्मीर): उधमपुर वायुसेना अड्डे को निशाना बनाने की कोशिश की गई. भारतीय वायु रक्षा ने हमले को नाकाम कर दिया और कोई नुकसान नहीं हुआ.

पठानकोट (पंजाब): पठानकोट वायुसेना अड्डे पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की गई। भारतीय सेना ने इन हमलों को विफल कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है पाक की नेशनल कमांड अथॉरिटी, जो करती है एटमी हथियारों पर कंट्रोल...पीएम शहबाज ने बुलाई बैठक

भटिंडा (पंजाब): भटिंडा सैन्य स्टेशन पर एक सशस्त्र पाकिस्तानी ड्रोन ने हमला करने की कोशिश की, जिसे रात में पता लगाकर निष्क्रिय कर दिया गया.

भुज (गुजरात): भुज वायुसेना अड्डे को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली ने हमले को नाकाम कर दिया. कोई नुकसान की पुष्टि नहीं. 

भारत ने सभी हमले निष्क्रिय किए

भारतीय सेना और वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को नाकाम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत ने S-400 जैसे उन्नत वायु रक्षा सिस्टम का उपयोग किया, जिसने मिसाइलों और ड्रोनों को निष्क्रिय कर दिया.

कुरैशी और सिंह ने पाकिस्तान के दावों को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि भारतीय S-400 सिस्टम और सूरत, सिरसा जैसे हवाई अड्डे नष्ट हो गए. कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और अपने हवाई क्षेत्र को खोलकर गलत सूचना फैला रहा है.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत तनाव को बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन किसी भी पाकिस्तानी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें: India-Pakistan Weapons: पाकिस्तान की 8 फुलझड़ियां बनाम भारत के 5 बाहुबली हथियार

Advertisement

भारत ने इन जगहों पर जवाबी कार्रवाई की 

भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुकूर और चूनिया में मौजूद एयरबेस, रडार और मिलिट्री इंस्टालेशन को नुकसान पहुंचाया. 

नूर खान एयर बेस, रावलपिंडी: भारतीय वायुसेना ने राफेल जेट्स और सटीक हथियारों का उपयोग कर इस एयरबेस को नष्ट किया. यह पाकिस्तान की वायुसेना का प्रमुख आधार है.

मुरिद एयर बेस, चकवाल: इस एयरबेस को भी निशाना बनाया गया, जो JF-17 जेट्स का संचालन केंद्र है.

रफीकी एयर बेस, शोरकोट: यह एयरबेस F-16 जेट्स का आधार है और भारतीय हमले में क्षतिग्रस्त हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement