Advertisement

डिफेंस न्यूज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्क्वॉड्रन लीडर शिवांगी के साथ खिंचवाई फोटो, खोल दी PAK की पोल

शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • 1/8

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल जेट में 30 मिनट की उड़ान भरी. इसके बाद एक ताकतवर तस्वीर सामने आई – राष्ट्रपति मुर्मू का स्क्वॉड्रन लीडर शिवांगी सिंह के साथ फोटो खिंचवाई. Photo: PIB

  • 2/8

शिवांगी वही महिला पायलट हैं, जिनके बारे में पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर में उन्हें पकड़ लिया गया था. यह फोटो पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करती है. Photo: PIB

  • 3/8

शिवांगी सिंह वाराणसी की 29 साल की अधिकारी हैं. वे 2017 में वायुसेना में शामिल हुईं – महिलाओं के दूसरे बैच की फाइटर पायलट हैं. पहले उन्होंने पुराने मिग-21 बाइसन जेट उड़ाया. 2020 में राफेल के लिए क्वालीफाई कीं. Photo: PIB

Advertisement
  • 4/8

वे गोल्डन एरोज स्क्वाड्रन की सदस्य हैं. हाल ही में, 9 अक्टूबर 2025 को तमिलनाडु के तंबरम में क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर (क्यूएफआई) बैज मिला. एयर मार्शल तेजबीर सिंह ने उन्हें सम्मानित किया. Photo: PIB

  • 5/8

मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर हुआ. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया. शिवांगी ने राफेल उड़ाया था. पाकिस्तान ने झूठ बोला – कहा कि राफेल गिर गया और शिवांगी सियालकोट के पास पैराशूट से कूदकर पकड़ी गईं. Photo: PIB

  • 6/8

एक फर्जी वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वायुसेना प्रमुख एपी सिंह को शिवांगी के परिवार से मिलने का दिखाया गया. पीआईबी फैक्ट चेक ने इसे झूठा और बनावटी बताया था. Photo: PIB

Advertisement
  • 7/8

राष्ट्रपति मुर्मू की यह राफेल उड़ान पहली है. अप्रैल 2023 में उन्होंने असम के तेजपुर एयरबेस से सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी थी. अब वे पहली राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने दो फाइटर जेट उड़ाए. अंबाला एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने अलग राफेल उड़ाया. Photo: PIB

  • 8/8

उड़ान के बाद विजिटर्स बुक में मुर्मू ने लिखा कि राफेल की पहली उड़ान अविस्मरणीय रही. इससे देश की रक्षा क्षमता पर गर्व हुआ. वायुसेना और अंबाला टीम को बधाई. यह उड़ान भारत की हवाई ताकत और महिलाओं की भूमिका को दिखाती है. Photo: PIB

Advertisement
Advertisement