उत्तरी गाजा में कुछ इमारतें अभी भी खड़ी हैं, लेकिन वे जमीन से बाहर निकली हड्डियों जैसी लगती हैं. इनके आसपास जो कभी घनी आबादी वाला इलाका था, वह अब मलबे और धूल में दबा हुआ है. इमारतें उड़ाई गईं, तोड़ी गईं या कुचल दी गईं. Photo: Reuters
पिछले हफ्ते इजरायली सेना ने एपी फोटोग्राफर और अन्य पत्रकारों को गाजा सिटी के पूर्वी किनारे पर एक घूमने का मौका दिया. यह इलाका पूरी तरह तबाह हो चुका है. सेना का कहना है कि यह हमास के लड़ाकों का मुख्यालय था. उन्होंने इमारतें और सड़कें नष्ट करने का प्रयास किया. Photo: AP
शिजायिया नाम का यह बड़ा मोहल्ला इजरायल के एक किबुट्ज के नजदीक है. उसी किबुट्ज पर 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने हमला किया था, जिससे युद्ध शुरू हुआ. शिजायिया की तबाही एक बड़े अभियान का हिस्सा है. जनवरी से सेना उत्तरी गाजा के मोहल्लों को व्यवस्थित तरीके से उड़ा रही है. Photo: AP
दक्षिणी रफाह और खान यूनिस में भी ऐसा ही हो रहा है. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादाव शोशानी ने पत्रकारों से कहा कि इन इलाकों में हमें यह सुनिश्चित करना है कि यह आतंक-मुक्त क्षेत्र बने. हमास यहां वापस न लौटे. उन्होंने कहा कि अगर कोई इलाका आतंक की संरचना है, तो उसे दोबारा नहीं बनाया जा सकता. Photo: AP
घर के नीचे 100 मीटर गहरा सुरंग हो या मलबे में छिपा हो, तो निर्माण असंभव है. शोशानी ने बताया कि हाल ही में हमास के लड़ाके इस इलाके में नए हथियार लगाने की कोशिश कर रहे थे. दो घंटे के दौरे के दौरान कोई इंसान नजर नहीं आया, सिवाय इजरायली सैनिकों के. एक सैनिक की टी-शर्ट पर लिखा था, "हमास हंटिंग क्लब". Photo: AP
शिजायिया का ज्यादातर हिस्सा रेगिस्तान जैसा हो गया है. सड़कें गायब हैं, घरों के टुकड़े बिखरे पड़े हैं. हवा में धूल उड़ रही थी. सेना का कहना है कि यह सब हमास के ठिकानों को खत्म करने के लिए जरूरी था. सुरंगें, हथियार और छिपने की जगहें यहां थीं. यह अभियान जनवरी से चल रहा है. उत्तरी गाजा में कई मोहल्ले खाली हो चुके हैं. Photo: AP
लोग भाग गए हैं. दक्षिण में रफाह और खान यूनिस भी निशाने पर हैं. संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठन चिंतित हैं. वे कहते हैं कि इससे लाखों लोग बेघर हो गए हैं. हमास ने इन आरोपों को खारिज किया है. उनके प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल पूरा गाजा नष्ट करना चाहता है. यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 से चल रहा है. Photo: AP
तब हमास ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1200 लोग मारे गए. जवाब में इजरायल ने गाजा पर बमबारी की. अब तक 40,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इजरायल कहता है कि हमास को जड़ से खत्म करना जरूरी है. लेकिन फिलिस्तीनी कहते हैं कि निर्दोष लोग मर रहे हैं. Photo: AP
सेना का अभियान जारी है. वे कहते हैं कि आतंक खत्म होने तक रुके नहीं. लेकिन दुनिया भर में शांति की मांग हो रही है. अमेरिका और यूरोपीय देश मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं. गाजा के लोग भोजन, पानी और घर की तलाश में हैं. यह तबाही का दर्द खत्म कब होगा, कोई नहीं जानता. Photo: Reuters