आरजेडी विधायक के भाई ने युवक को बेरहमी से पीटा

बिहार में सत्तापक्ष के विधायकों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला लखीसराय जिले का है. जहां सूर्यगढ़ा से आरजेडी के बाहुबली विधायक प्रह्लाद यादव के भाई जीवन यादव ने जमीनी विवाद के चलते एक नाबालिग युवक को जमकर पीटा. बाद में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

परवेज़ सागर / सुजीत झा

  • लखीसराय,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

बिहार में सत्तापक्ष के विधायकों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला लखीसराय जिले का है. जहां सूर्यगढ़ा से आरजेडी के बाहुबली विधायक प्रह्लाद यादव के भाई जीवन यादव ने जमीनी विवाद के चलते एक नाबालिग युवक को जमकर पीटा. बाद में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामला जिले के लखीसराय थाना क्षेत्र का है. जहां वृंदावन गांव के कालेश्वर यादव से विधायक के भाई जीवन यादव का काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है. दरअसल, आरजेडी विधायक का दबंग भाई जीवन यादव जबरन कालेशवर यादव की जमीन को हड़पना चाहता है. वह कालेश्वर यादव पर जमीन उसके नाम लिखने का दबाव बना रहा है. लेकिन कालेश्वर इसके लिए राजी नहीं था.

Advertisement

कालेश्वर यादव के जमीन लिखने से लगातार मना कर रहा था. जिसके चलते जीवन यादव ने मंगलवार को कालेश्वर यादव के 15 वर्षीय पुत्र राजा कुमार को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. किशोर को गंभीर रूप से चोटिल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजा के शरीर पर जख्मों के कई निशान हैं.

आरजेडी विधायक इस पूरे मामले को साजिश करार दे रहे हैं. जबकि पीड़ित युवक राजा के भाई चंद्रशेखर यादव का कहना है कि जीवन यादव लंबे अरसे से उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहा है. मना करने पर जीवन यादव और उसके गुर्गे जबरन उसके भाई को उठाकर ले गए और बेरहमी से पिटाई कर दी. लखीसराय पुलिस ने घायल युवक का बयान दर्ज कर लिया है.

बताते चलें कि लखीसराय और सूर्यगढा के इलाके में जीवन यादव की तूती बोलती थी. सरकार बदलने के बाद जीवन यादव को जेल जाना पड़ा. लेकिन कुछ दिन में ही उसे जमानत मिल गई. जेल से बाहर आकर आरजेडी विधायक के भाई जीवन यादव ने फिर दबंगई शुरू कर दी.

Advertisement

सूर्यगढ़ा के इलाकों में जीवन यादव का इतना खौफ है कि उसके डर से कोई उसके खिलाफ मुंह तक नहीं खोलता. उसके विधायक भाई प्रह्लाद यादव के खिलाफ भी नरसंहार सहित दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement