दिल्लीः महिला ने नहर में कूदकर दी जान

दिल्ली के बाहरी इलाके में एक महिला ने नहर में कूदकर जान दे दी. दिल्ली फायर सर्विस के स्टाफ ने गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

दिल्ली के बाहरी इलाके में एक महिला ने नहर में कूदकर जान दे दी. दिल्ली फायर सर्विस के स्टाफ ने गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला दिल्ली की बवाना नहर का है. जहां मंगलवार की सुबह एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी. तभी किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई और दिल्ली फायर सर्विस को भी खबर की गई.

Advertisement

दिल्ली फायर सर्विस के स्टाफ ने गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद महिला को नहर से बाहर निकाला. तब उसकी मौत हो चुकी थी. महिला की शिनाख्त लक्ष्मी के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 25 साल है.

पुलिस का कहना है कि सुबह 8:34 पर महिला के नहर में कूदने की सूचना मिली थी. मौके पर दिल्ली फायर सर्विस की मदद से महिला का शव निकाला गया. मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement