नोटों की गड्डी के सहारे ठगी करता था ये गिरोह, बीटेक छात्र था सरगना

मुरादाबाद में कागज की गड्डी को नोट बताकर चलाने में माहिर एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. यह गिरोह कई लोगों के साथ टगी कर चुका है.

Advertisement
इस गिरोह ने नोटों की गड्डी के सहारे कई लोगों को ठगा था इस गिरोह ने नोटों की गड्डी के सहारे कई लोगों को ठगा था

परवेज़ सागर

  • मुरादाबाद,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कागज की गड्डी को नोट बताकर चलाने में माहिर था. यह गिरोह अभी तक कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है.

मुरादाबाद पुलिस को काफी समय से इस गिरोह के बारे में शिकायतें मिल रही थी. दरअसल, ये गिरोह कागजों को नोटों की शक्ल में काट कर उसकी गड्डी बनाता था. फिर उस गड्डी पर ऊपर-नीचे असली नोट लगाए जाते थे.

Advertisement

और फिर इस तरह की गड्डियों को नोट बताकर शादी ब्याह के अवसर पर चला दिया जाता था. जिले में इस तरह की ठगी के कई मामले पुलिस के सामने आ चुके थे. लिहाजा जिले के एसएसपी ने इस शातिर गिरोह का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी एसटीएफ को दे दी.

एसटीएफ की टीम ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए जाल फैलाया. और यह गिरोह उसमें फंस गया. एसटीएफ ने गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को धर दबोचा. पकड़े गए लोगों के पास सौ सौ रुपये की पांच गड्डियां भी बरामद की गईं.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का सरगना एक बीटेक का छात्र है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement