जुर्मः लोगों को चूना लगाने वाले तीन ठग गिरफ्तार

शातिर बदमाश लोगों को ठगने के नए-नए तरीके निकाल लेते हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह लोगों को उनकी रद्द हो चुकी बीमा पॉलिसियों पर पैसे की वापसी का भरोसा देकर उन्हें ठगने का काम कर रहा था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
ठग हुए गिरफ्तार ठग हुए गिरफ्तार

aajtak.in

  • ,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

शातिर बदमाश लोगों को ठगने के नए-नए तरीके निकाल लेते हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह लोगों को उनकी रद्द हो चुकी बीमा पॉलिसियों पर पैसे की वापसी का भरोसा देकर उन्हें ठगने का काम कर रहा था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह गिरोह लंबे समय से दिल्ली और आस-पास के राज्यों में सक्रीय था. पुलिस को कई बार ऐसी ठगी की सूचनाए मिल रही थी. इसी दौरान न्यू राजेन्द्र नगर की रहने वाली मंजू वर्मा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने उसके साथ ठगी की है.

मंजू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2012 और 2013 में 3,20,700 रूपये मूल्य की पांच पॉलिसियां खरीदी थी जो बाद में रद्द हो गयी थी. इसी दौरान वे इस गिरोह के संपर्क में आई. बदमाशों ने उन्हें रद्द हो चुकी पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने का भरोसा दिलाया. और विभिन्न करों और शुल्क के नाम पर वर्मा ने उन्हें 2,44,250 रूपये दे दिए.

इसके बाद बदमाश गायब हो गए. तब जाकर मंजू की असलियत का पता चला. मध्य दिल्ली के डीसीपी परमादित्य ने बताया कि मंजू वर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके साथ ठगी करने वाले अमित खन्ना, अक्षय कुमार और भूपेन्द्र शर्मा को बीती रात गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ में कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement