लखनऊः बदमाशों ने हनुमान मंदिर के महंत को मारी गोली, हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने मौके के आस-पास लोगों से पूछताछ की. बाद में महंत के बेटे आलोक शंकर शुक्ला से पुलिस ने जानकारी ली.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर

  • लखनऊ,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जहां देर रात बदमाशों ने एक मंदिर के महंत को सरेआम गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल महंत को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया.

घटना बीती रात की है. अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर के महंत अजय शंकर शुक्ला गुरुवार की देर रात चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके बाइक से लौट रहे थे. तभी पर्वतपुर चौराहे से आगे जीसीआरजी कॉलेज के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

Advertisement

गोली लगते ही महंत बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े. गोली की आवाज़ से आस-पास के लोग भी सहम गए. लोगों ने जब लहूलुहान महंत को सड़क पर पड़े देखा तो फौरन उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. मगर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने मौके के आस-पास लोगों से पूछताछ की. बाद में महंत के बेटे आलोक शंकर शुक्ला से पुलिस ने जानकारी ली. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बक्शी का तालाब क्षेत्र के सीओ डॉ. बीनू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 वर्षीय अजय शंकर शुक्ला गुड़म्बा की फूलबाग कालोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर के महंत हैं. घटना के वक्त वह चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे थे. तभी उनके साथ ये वारदात हुई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके घटना की सूचना दी थी. अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement