हनुमान मंदिर में सेल्फी लेते तीन युवक हिरासत में, फिर रिहा

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में 'सेल्फी' क्लिक करने वाले तीन युवकों को श्रद्धालुओं ने पुलिस के हवाले कर दिया. इनमें से एक युवक सिर पर टोपी पहने हुए था. पुलिस ने उनके बैकग्राउंड की जांच के बाद उन्हें कुछ ही मिनटों में छोड़ दिया.

Advertisement
Hanuman Temple Delhi Hanuman Temple Delhi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में 'सेल्फी' क्लिक करने वाले तीन युवकों को श्रद्धालुओं ने पुलिस के हवाले कर दिया. इनमें से एक युवक सिर पर टोपी पहने हुए था. पुलिस ने उनके बैकग्राउंड की जांच के बाद उन्हें कुछ ही मिनटों में छोड़ दिया.

दुनिया में कई जगह हुए आतंकी हमलों को देखते हुए और आगामी गणतंत्र दिवस के समारोह के मद्देनजर दिल्ली हाई अलर्ट पर है. भक्तों ने जब युवकों को सेल्फी क्लिक करते देखा तो उन्होंने सोचा कि वे मंदिर के परिसर की फोटो ले रहे हैं और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. सेल्फी के चक्कर में बुझा जिंदगी का दुआ

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो युवक हिंदू थे जबकि उनका मुसलमान दोस्त सिर पर टोपी पहने हुए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement