आगराः BJP विधायक ने महिला SDM को हड़काया, वीडियो वायरल

आगरा में भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने भरी सभा में महिला एसडीएम गरिमा सिंह को हड़काया. वहां किसी ने उनका वीडियो बना लिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. गरिमा सिंह किरावली की एसडीएम हैं.

Advertisement
BJP विधायक ने सरेआम जनता के बीच SDM गरिमा सिंह को धमकाया (फोटो- आजतक) BJP विधायक ने सरेआम जनता के बीच SDM गरिमा सिंह को धमकाया (फोटो- आजतक)

परवेज़ सागर

  • आगरा,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

आगरा जिले के एक बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक एक महिला एसडीएम को हड़का रहे हैं. आरोपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

आगरा में भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने भरी सभा में महिला एसडीएम गरिमा सिंह को हड़काया. लेकिन वहां किसी ने उनका वीडियो बना लिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. गरिमा सिंह किरावली की एसडीएम हैं.

Advertisement

बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने भरी सभा में एसडीएम गरिमा सिंह को खरीखोटी सुनाई और नौकर तक बता डाला. वायरल वीडियो में विधायक एसडीएम को कहते दिख रहे हैं कि तुम्हें मेरी ताकत का अहसास नहीं है.

विधायक उदयभान सिंह का इस मामले में कहना है कि किसान मेरे कार्यालय पर आये थे. किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं मिला है. किसानों की समस्या लेकर में एसडीएम के ऑफिस गया था. एसडीएम ने किसानों के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, तब में बीच में आया और मैंने एसडीएम को डांटा था.

उदयभान सिंह का कहना है "कोई खास बात नहीं है. यह लोकतंत्र में जनता की बात के लिए करना पड़ता है. किसान कल मेरे कार्यालय पर आए थे, तब मैं गया था. वहां किसानों को ओलावृष्टी से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिल रहा था. इसी को लेकर में बात करने गया था एसडीएम से."

Advertisement

भले ही भाजपा विधायक अब सफाई में कुछ भी कहें लेकिन सत्ता का नशा किस कदर उनके सिर पर चढ़ कर बोल रहा है, यह मामला इसकी बानगीभर है. ऐसे ही मामले में यूपी में आए दिन देखने को मिल रहे हैं. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस तरह के मामलों पर अपनी आंखे मूंद लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement