पाकिस्तानः तीन साल के बाद मुक्त कराई गई अपहृत यूक्रेनी महिला

पाकिस्तान में तीन साल पहले अगवा की गई 31 वर्षीय एक यूक्रेनी महिला कटरीना को सिंध प्रांत में एक पुलिस छापेमारी के दौरान सकुशल मुक्त करा लिया गया.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • कराची,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

पाकिस्तान में तीन साल पहले अगवा की गई 31 वर्षीय एक यूक्रेनी महिला कटरीना को सिंध प्रांत में एक पुलिस छापेमारी के दौरान सकुशल मुक्त करा लिया गया. पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मामला थारपकर जिले का है. जिले के एसएसपी सरफराज नवाज ने बताया कि थारपकर जिले में मिठी के नजदीक कथो गांव से कटरीना को बरामद किया गया है. ऑपरेशन के दौरान अपहृतकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

एसएसपी सरफराज नवाज ने बताया कि एक विदेशी महिला को कथो गांव में रखने की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद रेंजर्स और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गांव में छापामारी की. इस दौरान एक मकान से कटरीना को बरामद कर लिया गया. मौके से संदिग्ध अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक कटरीना मुश्किल से उर्दू बोल पाती है. उसने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को अंग्रेजी में बताया कि तीन साल पहले मुनाफ ने उसे रावलपिंडी से अगवा कर लिया था. और उसे थारपकर लेकर आया था.

हालांकि, मुनाफ के माता-पिता ने बताया कि एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोनों की मुलाकात के बाद कटरीना ने उनके बेटे से शादी कर ली थी. उन्होंने अपहरण की बात को सिरे से नकार दिया.

नवाज ने बताया कि अपहरण में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मुनाफ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. कटरीना और मुनाफ को रावलपिंडी की एक पुलिस टीम को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement