पाकिस्तान में दो विदेशी नागरिकों का अपहरण

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले से अज्ञात सशस्त्र लोगों ने एक इतालवी तथा एक जर्मन नागरिक का अपहरण कर लिया.

Advertisement

भाषा

  • लाहौर,
  • 20 जनवरी 2012,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले से अज्ञात सशस्त्र लोगों ने एक इतालवी तथा एक जर्मन नागरिक का अपहरण कर लिया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों विदेशियों को तीन लोगों ने बंदूक दिखाकर एक कार में बिठा लिया. यह घटना गुरुवार को लाहौर से चार सौ किलोमीटर दूर कोट अड्डू के समीप कासिम बेला की वेस्टर्न फोर्ट कालोनी में हुई.

Advertisement

जर्मन नागरिक की पहचान 45 वर्षीय बन्र्ड के रूप में हुई है जबकि 38 वर्षीय इतालवी का नाम केवल गिवोन्नी बताया गया है जो एक गैर सरकारी संगठन वेलथंगरहिल्म में बतौर परियोजना निदेशक और प्रशासक के रूप में कार्यरत थे.

पुलिस अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि गिवोन्नी कल ही मुल्तान आया था और एक बाढ़ राहत कार्यक्रम के सिलसिले में बन्र्ड के साथ कोट अड्डू गया था. यह कार्यक्रम इनके एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा था.

अधिकारी ने बताया कि दोनों विदेशी परियोजना स्थल पर थे जब तीन सशस्त्र लोगों ने उनका अपहरण कर लिया. उन्होंने बताया कि यह एनजीओ सितंबर 2010 से बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रहा है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी भी संभावना हो सकती है कि इन विदेशियों को खुफिया विभाग के लोगों ने पूछताछ के लिए उठाया हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement