जज ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

उत्पीड़न के आरोपों से आहत होकर दिल्ली में तैनात एक जज पीएस मालिक ने अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की नाकाम कोशिश की. जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती किए गए जज की हालत गंभीर बताई जा रही है अस्पताल में भर्ती किए गए जज की हालत गंभीर बताई जा रही है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

उत्पीड़न के आरोपों से आहत होकर दिल्ली में तैनात एक जज पीएस मालिक ने अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की नाकाम कोशिश की. जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजधानी दिल्ली की द्वारका कोर्ट में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर तैनात जज पीएस मालिक पर कोर्ट में काम करने एक महिला ने उन उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि इसी वजह से हाई कोर्ट ने पीएस मालिक को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

आरोप और निलंबन से परेशान होकर जज मालिक ने शुक्रवार को अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खा ली. जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें हेडगेवार अस्पताल में के ICU में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक एक साल पहले तक जज पीएस मालिक कड़कड़डूमा कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात थे. उसके बाद उन्हें दिल्ली की द्वारका कोर्ट में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर तैनाती मिली थी.

पीएल मालिक कड़कड़डूमा कोर्ट के रेजिडेंसिअल एरिया में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं. जज पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला द्वारका कोर्ट में ही तैनात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement