छत्तीसगढ़: रायगढ़ में शिक्षक ने काटे छात्राओं के बाल

आमतौर पर स्कूलों में लड़कों के बाल काटे जाने की घटनाएं सामने आती हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शिक्षक ने हाई स्कूल की सात छात्राओं के ही बाल काट डाले. पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / सुनील नामदेव

  • रायगढ़,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

आमतौर पर स्कूलों में लड़कों के बाल काटे जाने की घटनाएं सामने आती हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शिक्षक ने हाई स्कूल की सात छात्राओं के ही बाल काट डाले. पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह शर्मनाक मामला रायगढ़ के भूपदेवपुर थानां क्षेत्र का है. जहां नहरपाली शासकीय हाई स्कूल में पुष्पेंद्र पटेल दो साल से गणित शिक्षक के रूप में तैनात है. आरोप है कि उसने देर से स्कूल पहुंची नौंवी और दसवीं कक्षा की सात छात्राओं को रोक लिया और उनसे कहा कि वे वहां पढ़ने आती हैं या फिर जुल्फे लहराने.

Advertisement

इस बात पर जब लड़कियों ने कोई जवाब नहीं दिया तो शिक्षक पुष्पेंद्र पटेल ने अपना आपा खो दिया. और उसने जेब से कैंची निकालकर एक-एक कर छात्राओं के बाल काट दिए. छात्राओं ने स्कूल से घर जाकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. लड़कियों के परिजनों ने फौरन मामले की जानकारी सरपंच और स्थानीय अधिकारियों को दी.

इसके बाद भूपदेवपुर थाना पहुचकर परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस को पचा चला कि वह आरोपी शिक्षक संविदा पर है. लिहाजा शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement