राजस्थान के बूंदी में गुरू-शिष्य परंपरा को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक एक छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए पांच महीने तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. आखिरकार छात्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीपुरा इलाके की रहने वाली 16 साल की एक लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ती है. उसके शिक्षक रमेश कुमार नायक ने करीब पांच महीने पहले उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की धमकी दी. इस बात का खौफ पैदा करके वह लड़की को एक जंगल में ले जाकर रेप करता रहा.
स्कूल में हिंदी शिक्षक था आरोपी
तालेरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी स्कूल में हिंदी का शिक्षक था. उसे दो महीने पहले रामगंगबालाजी गांव में एक स्कूल में प्राचार्य के तौर पर पदोन्नत करके भेजा गया था. इसके बाद भी वह पीड़ित लड़की से लगातार संपर्क में था. पांच दिन पहले ही उसने लड़की से रेप किया था.
आरोपी फरार, तलाश है जारी
उन्होंने बताया कि लड़की की हालत देखकर उसके माता-पिता ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने आपबीती बता दी. इसके बाद लड़की अपने माता-पिता के साथ थाने गई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश की जा रही है.
मुकेश कुमार / BHASHA