'Closed' के बाद भी खाना परोसने की जिद पर अड़े बदमाशों का रेस्टोरेंट स्टाफ पर हमला, 5 गिरफ्तार

जरा सी बात पर आरोपी इतना भड़के कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. डीसीपी साउथ ईस्ट बेंगलुरु ने जानकारी दी कि शराब के नशे में धुत इन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जांच में हुई इनकी पहचान के आधार पर अब तक  5 गिरफ्तारियां हुई हैं. मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement
रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ मारपीट (प्रतीकात्मक तस्वीर) रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ मारपीट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में मामूली सी बात पर गंभीर विवाद हो गया. यहां कुछ लोगों ने रेस्तरां के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. दरअसल कुछ लोगों का एक ग्रुप देर रात 11.20 बजे रेस्टोरेंट पहुंचा और रेस्टोरेंट स्टाफ से खाना परोसने को कहा.

यहां स्टाफ ने कहा कि वे आखिरी ऑर्डर ले चुके हैं, रेस्टोरेंट क्लोज हो गया है और अब खाना नहीं परोसा जा सकता. इसपर आरोपी इतना भड़के कि कर्मचारियों पर हमला कर दिया. डीसीपी साउथ ईस्ट बेंगलुरु ने जानकारी दी कि शराब के नशे में धुत इन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जांच में हुई इनकी पहचान के आधार पर अब तक  5 गिरफ्तारियां हुई हैं. मामले में आगे की जांच की जा रही है. सामने आए घटना के वीडियो में बड़ी संख्या में बदमाश रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि मामलू बात कर आपा खो देने और हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. इसी माह महाराष्ट्र में पुणे के एक होटल में मामूली बात पर वेटर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने बताया कि पिंपल सौदागर इलाके के एक होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले 19 वर्षीय व्यक्ति को दो ग्राहकों ने हमला कर मार डाला. हत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं.
 
16 नवंबर को देर रात हुई इस घटना में होटल के दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए. कथित तौर पर शराब के नशे में धुत आरोपी मटन सूप में चावल पाकर भड़क गए और होटल कर्मचारियों पर हमला कर दिया. असिस्टेंट पुलिस इंसपेक्टर दिलीप पवार ने बताया कि वेटर मंगेश पोस्टे की सिर में चोट लगने से मौत हो गई. आरोपियों में से एक की पहचान विजय वाघिरे के रूप में हुई है, जबकि दूसरे हमलावर का नाम ज्ञात नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement