राजस्थानः गो तस्करों ने स्थानीय लोगों पर चलाई गोली, एक गाय की मौत

गो तस्कर इतने बेखौफ थे कि जनता के विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / शरत कुमार

  • भरतपुर,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

राजस्थान के भरतपुर जिले में गो तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कई गाय एक पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाई जा रही थीं. जब स्थानीय लोगों ने तस्करों का विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें कई लोग बाल-बाल बच गए.

घटना भरतपुर जिले के कामा कस्बे की है. जहां मंगलवार की सुबह सवेरे विमल कुंड के पास कुछ गाय बैठी थीं. तभी गो तस्कर एक पिकअप गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और जबरन गायों को गाड़ी में भरना शुरू कर दिया. इस बात की भनक लगते ही स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा होकर पहुंच गए और गो तस्करों का विरोध शुरू कर दिया.

Advertisement

इस बीच खुद घिरता देख गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें स्थानीय लोग बाल बाल बच गए. फायरिंग की वजह तस्कर करीब आधा दर्जन गोवंश को ले जाने में सफल रहे. जल्दबाजी में वे एक गाय को वहीं छोड़ गए. जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे. बाद में उस गाय की मौत हो गई.

गो तस्करी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठाए. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र से आए दिन गो तस्कर जबरन गोवंश को ले जा रहे हैं. लेकिन पुलिस गो तस्करी पर रोक लगाने में असफल साबित हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement