नैना हत्याकांडः गाजियाबाद पुलिस को मिली कामयाबी, टिक टॉक स्टार शेर खान गिरफ्तार

पुलिस को तलाश थी मुख्य आरोपी शेर खान की, जो एक टिक टॉक स्टार भी है. सोमवार को पुलिस टीम के हाथ एक ख़बर लगी. जिसके मुताबिक मुख्य अभियुक्त शेर खान उर्फ शेरू अपना ठिकाना बदलने की फिराक में था. ठीक उसी उक्त पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा.

Advertisement
इस केस में पुलिस ने शेर खान समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है (फोटो- पुनीत) इस केस में पुलिस ने शेर खान समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है (फोटो- पुनीत)

कुमार अभिषेक / पुनीत शर्मा / परवेज़ सागर

  • गाजियाबाद,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

  • चाकू से गोदकर किया था नैना का मर्डर
  • नैना के एक तरफा प्यार में पागल था शेर खान

गाजियाबाद पुलिस ने चर्चित नैना हत्याकांड में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी और 20 हजार के इनामी शेर खान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दो अन्य शरणदाताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया. कुल मिलाकर इस हत्या के मामले में अब तक कुल 6 अभियुक्त पकड़े जा चुके हैं.

Advertisement

दरअसल, यह मामला थाना टीला मोड़ क्षेत्रांतर्गत तुलसी निकेतन का है. जहां बीती 17 जून की शाम 19 साल की नैना नामक एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस की कई टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी. यही नहीं जब मुख्य आरोपी शेर खान का खुलासा हुआ तो गाजियाबाद पुलिस ने उसके सिर पर 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन में दो टीमें क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम और क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के नेतृत्व में गठित की गई थी. जिले की क्राइम ब्रांच को आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मुख्य आरोपी का साथ देने वाले तीन आरोपी आसिक उर्फ आसिज, सलमान उर्फ आलू और आमिर चौधरी को पुलिस ने 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

अब पुलिस को तलाश थी मुख्य आरोपी शेर खान की, जो एक टिक टॉक स्टार भी है. सोमवार को पुलिस टीम के हाथ एक ख़बर लगी. जिसके मुताबिक मुख्य अभियुक्त शेर खान उर्फ शेरू अपना ठिकाना बदलने के लिए अपने भाई इमरान और बहनोई रिजवान के साथ हर्ष विहार से पंचशील कॉलोनी जा रहा था. ठीक उसी उक्त पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

पुलिस ने आरोपी को संरक्षण देने और गिरफ्तारी से बचाने केआरोप में अभियुक्त के भाई इमरान और बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक उक्त प्रकरण में अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement