दिल्ली में एक शख्स ने अपना प्यार हासिल करने के लिए दो मासूम बच्चों को अगवा कर लिया. वारदात के समय बच्चे अपने घर के पास खेल रहे थे. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने छानबीन करने के बाद आरोपी को धरदबोचा.
मामला नार्थ-ईस्ट दिल्ली का है. राजा नामक एक शख्स ने डेढ़ साल पहले एक गलत नंबर पर मिस्ड कॉल दी थी. उस नंबर से एक महिला का कॉल बैक आया था. फोन पर बात करते हुए दोनों की दोस्ती हो गई. कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी दौरान राजा ने महिला से शादी करने के लिए कहा लेकिन महिला ने राजा को इनकार कर दिया.
दरअसल, महिला शादीशुदा थी, उसके दो बच्चे भी हैं. महिला का इनकार राजा को नागवार गुजरा. जिसके चलते उसने गुरुवार को महिला के दोनों बच्चों का अपरहण कर लिया. बच्चे उस समय घर के पास खेल रहे थे. बच्चों को गायब देख परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई. जांच में पुलिस को पता चला कि राजा नाम के शख्स का बच्चों के घर आना जाना था.
पुलिस ने राजा से संपर्क किया तो उसका फोन बंद मिला. जिसके बाद पुलिस को राजा पर शक हो गया. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. जिसके बाद पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने शुरू कर दिए. तभी पुलिस को राजा के लोनी इलाके में आने की ख़बर लगी. पुलिस ने जाल बिछाकर राजा को बच्चों सहित धरदबोचा .
पुलिस के मुताबिक, बच्चे राजा को जानते थे, जिसका फायदा उठाते हुए वह उन्हें अपने साथ ले गया. पूछताछ के दौरान राजा की प्रेम कहानी का मामला पुलिस के सामने आया. आरोपी के पास से पुलिस ने फर्जी आईडी के 14 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने राजा के खिलाफ अपरहण का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की छानबीन अभी जारी है.
परवेज़ सागर / चिराग गोठी