शादी से किया इनकार तो सनकी आशिक ने युवती को मार दी गोली

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में प्यार में नाकाम आशिक ने युवती के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
युवती ने शादी से इनकार कर दिया था युवती ने शादी से इनकार कर दिया था

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में प्यार में नाकाम आशिक ने युवती के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

मुख्य आरोपी का नाम मनोज बताया जा रहा है. मृतका एक पार्लर में काम करती थी. पुलिस के मुताबिक, पार्लर आने-जाने के दौरान उसकी मनोज से मुलाकात हुई थी. मनोज युवती को दिल दे बैठा. जिसके बाद मनोज ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा.

Advertisement

युवती ने इनकार कर दिया. मनोज लगातार युवती पर शादी का दबाव डाल रहा था. वह उसे धमकी भी दे रहा था. शनिवार रात लगभग 12 बजे मनोज अपने तीन साथियों के साथ मालवीय नगर स्थित युवती के घर आया. कहासुनी के बाद उसने युवती को गोली मार दी.

इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. पुलिस ने मनोज और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. इस घटना के बाद से एक बार फिर राजधानी दिल्ली में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement