नवजात बच्चे को जिंदा दफना रहा था पिता, भीड़ ने रंगे हाथों पकड़ा

Attempt to bury एक व्यक्ति अपने मासूम जीवित बच्चे को दफनाने की कोशिश कर रहा था. जिसे भीड़ ने पकड़ लिया है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र) पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र)

परवेज़ सागर

  • श्रीनगर,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

कश्मीर के नौहट्टा शहर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अपने नवजात बच्चे को जिंदा दफना रहा था. लोगों ने उसे बच्चे को जिंदा दफ्न करते हुए देखा और मौके पर जाकर उसे धर दबोचा. फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी शख्स की पहचान शोपियां जिले के रहने वाले मंजूर हुसैन के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक उन्हें मंगलवार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जीवीत बच्चे को दफनाने की कोशिश कर रहा था. जिसे भीड़ ने पकड़ लिया है. पुलिस फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

बच्चे को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. नौहट्टा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के नवजात बच्चे को जन्मजात गंभीर बीमारी है. मगर उसका इलाज कराने के लिए उसके पास पैसा नहीं है. और ना ही आर्थिक स्थिति अच्छी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. बच्चे को इलाज के लिए उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी मां ने उसे जन्म दिया है. और वह महिला वहीं भर्ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement