आसाराम के वकील का दावा- जज ने दबाव में सुनाया है ऐसा फैसला

आसाराम पक्ष के एक अन्य वकील आर.के. नायक ने न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा पर दबाव में फैसला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुकदमे का ट्रायल मीडिया ने किया है. जज जबरदस्त दबाव में थे इसलिए उन्होंने इस मामले के तथ्यों को नहीं देखा और दबाव में फैसला सुना दिया.

Advertisement
आसाराम को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है आसाराम को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है

परवेज़ सागर / मौसमी सिंह

  • जोधपुर,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

आसाराम पक्ष के एक अन्य वकील आर.के. नायक ने जोधपुर कोर्ट के न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा पर दबाव में फैसला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुकदमे का ट्रायल मीडिया ने किया है. जज जबरदस्त दबाव में थे इसलिए उन्होंने इस मामले के तथ्यों को नहीं देखा और दबाव में फैसला सुना दिया.

आसाराम का पक्ष लेते हुए आर.के. नायक ने कहा कि आसाराम निर्दोष है. वे आसाराम को रेपिस्ट नहीं मानते. इस फैसले के खिलाफ अगर हाईकोर्ट में बात नहीं बनी तो वे उच्चतम न्यायालय तक जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाला कोई भी व्यक्ति बलात्कार का आरोप लगाता है, ऐसे में उसे प्रभावी सबूत देने की जरूरत होती है, जो इस मामले में नहीं हुआ था. सवाल है कि इस केस में क्या सबूत दिए गए.

वकील ने कहा कि लड़की ने खुद नहीं माना कि उसके साथ बलात्कार हुआ. उस पर दबाव बनाया गया. उसके घरवालों की वजह से जज ने हमारी दलील सुनी ही नहीं. और उन्होंने अपना फैसला सुना दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement