गुरुग्रामः सड़क हादसे में 2 की मौत, एक महिला पायलट घायल

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक निजी एयरलाइन की महिला पायलट घायल हो गई. यह हादसा विपरीत दिशा से आई एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की वजह से हुआ. जिसने एक कैब को जबरदस्त टक्कर मारी.

Advertisement
महिला पायलट कैब से एयरपोर्ट की तरफ जा रही थी महिला पायलट कैब से एयरपोर्ट की तरफ जा रही थी

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • गुरुग्राम,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक निजी एयरलाइन की महिला पायलट घायल हो गई. यह हादसा विपरीत दिशा से आई एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की वजह से हुआ. जिसने एक कैब को जबरदस्त टक्कर मारी.

दरअसल, एक निजी एयरलाइन की महिला पायलट गायत्री सुवर्णा कैब से एयरपोर्ट जा रही थी. उनकी सुरक्षा के लिए कैब में एक गॉर्ड भी मौजूद था. जब उनकी कैब ब्रिस्टल चौक के अंडरपास से गुजर रही थी, तभी उल्टी दिशा से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आकर उनकी कैब में जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. कैब में आगे बैठे गॉर्ड और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला पायलट गायत्री चोट लगने की वजह से बेहोश हो गई.

आरोप है हादसे के फौरन बाद उल्टी दिशा से आ रही स्कॉर्पियो में सवार लोग तुरंत मौके से भाग गए. राहगीरों ने पुलिस को फ़ोन किया और एम्बुलेंस बुलाई गई. जिससे घायल महिला पायलट को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. गायत्री फिलहाल खतरे से बाहर है.

पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो दिल्ली नंबर की है. उस पर वीवीआईपी नंबर 0099 है. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि स्कॉर्पियो में कुल कितने लोग सवार थे. कौन इस गाड़ी को चला रहा था. पुलिस का कहना है कि वो नंबर प्लेट के जरिये आरोपी की पहचान की कोशिश कर रही है.

Advertisement

हैरानी की बात है कि इस गाड़ी पर एमपी लोकसभा लिखा अंग्रेजी का एक स्टीकर लगा हुआ है. अब पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच की रही है कि ये स्टीकर सही है या फर्जी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement