सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, सात घायल

पश्चिम बंगाल के एक जिले में सड़क हादसे के दौरान पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की वजह अभी साफ नहीं है.

Advertisement
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया

BHASHA / परवेज़ सागर

  • मुर्शिदाबाद,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक सड़क हादसे के दौरान पांच लोगों की जान चली गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह हादसा मुर्शिदाबाद जिले के सिआलमारा गांव के पास राज्य राजमार्ग पर हुआ. दरअसल, गांव की किसी मौत हो गई थी. गांव वाले ट्रैक्टर-ट्राली में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे. तभी कंडी-बरहमपुर राजमार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिसकी वजह से उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान सात लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद से ही ट्रैक्टर-ट्राली का चालक फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement