पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक सड़क हादसे के दौरान पांच लोगों की जान चली गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह हादसा मुर्शिदाबाद जिले के सिआलमारा गांव के पास राज्य राजमार्ग पर हुआ. दरअसल, गांव की किसी मौत हो गई थी. गांव वाले ट्रैक्टर-ट्राली में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे. तभी कंडी-बरहमपुर राजमार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिसकी वजह से उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान सात लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दर्दनाक हादसे के बाद से ही ट्रैक्टर-ट्राली का चालक फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वाहन चालक की तलाश की जा रही है.
BHASHA / परवेज़ सागर