गुड़गांवः राह चलते युवक की ईंटों से वार कर हत्या

हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में राह चलते एक युवक को मामूली कहासुनी महंगी पड़ गई. जिसके बाद रास्ते में खड़े एक शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर उस युवक पर ईंट से हमला कर दिया. इस हमले में राहगीर युवक की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गुडगांव,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में राह चलते एक युवक को मामूली कहासुनी महंगी पड़ गई. जिसके बाद रास्ते में खड़े एक शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर उस युवक पर ईंट से हमला कर दिया. इस हमले में राहगीर युवक की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात न्यू कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र की है. बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे सुरेन्द्र अपने चाचा के लड़के रवि के साथ अपने घर जा रहा था. तभी न्यू कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास स्कूटी पर बैठे एक युवक ने सुरेंद्र और रवि को गालियां देनी शुरू कर दी.

Advertisement

पहले सुरेंद्र ने इस बात को अनदेखा किया लेकिन लगातार युवक गाली दिये जा रहा था. तब सुरेंद्र ने इसका विरोध किया. तभी गालियां देने वाले युवक का एक और साथी वहां आ गया और फिर दोनों ने मिलकर ईंटों से सुरेंद्र और रवि पर हमला बोल दिया. दोनों को बुरी तरह मारपीट कर स्कूटी सवार युवक फरार हो गए.

कुछ अन्य राहगीरों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान 35 वर्षीय सुरेंद्र की मौत हो गई. लेकिन उसका चचेरा भाई रवि बच गया. मगर उसके सिर में गहरी चोट लगी है.

मरने वाला युवक सुरेंद्र यूपी के इलाहाबाद का रहने वाला था. वह गुड़गांव में सप्लाई का काम करता था. लोगों की शिकायत है कि पुलिस सूचना देने के बावजूद मौका-ए-वारदात पर करीब एक घंटे बाद पहुंची. हैरानी की बात ये है कि घटना स्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर ही न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन मौजूद है.

Advertisement

फिलहाल, इस मामले पर पुलिस नें मीडिया से बात करने से भी इंकार कर दिया. जिससे गुड़गांव पुलिस की कार्यशेली पर सवालिया निशान लग गया है. फिलहाल पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement