UP में लड़की को अगवा करने की कोशिश, विरोध पर ईंट से कुचल कर हत्या

यूपी के बांदा के बिसंड़ा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव में बदमाशों ने एक नाबालिग दलित लड़की की हत्या कर दी. कुछ बदमाश एक शख्स के घर में घुसकर उनकी छोटी बेटी के अपहरण की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच लड़की ने इसका विरोध किया, तो ईंट से कुचल कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है.

Advertisement
यूपी के बांदा में हुई सनसनीखेज वारदात यूपी के बांदा में हुई सनसनीखेज वारदात

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

यूपी के बांदा के बिसंड़ा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव में बदमाशों ने एक नाबालिग दलित लड़की की हत्या कर दी. कुछ बदमाश एक शख्स के घर में घुसकर उनकी छोटी बेटी के अपहरण की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच लड़की ने इसका विरोध किया, तो ईंट से कुचल कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है.

Advertisement

क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि बिसंड़ा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव में तड़के दीवार फांद कर कुछ बदमाश गरीबदास रैदास के घर घुस गए. उन्होंने घर में सो रही रैदास की सबसे छोटी बेटी का अपहरण करने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने 10वीं कक्षा की छात्रा नीताश्री 16 की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि बदमाशों ने लड़की के पिता और भाई को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए. बदमाश इससे पहले मृतका की दिव्यांग बड़ी बहन को भी अगवा कर ले गए थे. पुलिस अभी भी उसकी खोजबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर दी है.

गरीबदास का आरोप है कि पड़ोसियों ने रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. विरोध करने के दौरान इसी व्यक्ति की जैकेट पीड़ित परिवार ने छीन ली थी, जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सकी है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे और बांदा के नरैनी सीट से बसपा के पूर्व विधायक गयाचरन दिनकर ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद से ही अनुसूचित वर्ग की एक विशेष कौम को चिन्हित कर अपराधी हमला कर रहे हैं. पुलिस तत्परता दिखाती तो ऐसा जघन्य अपराध नहीं होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement