गाजियाबाद: ढाबे पर बदमाशों ने 2 युवकों को मार दी गोली

इंदिरापुरम में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में कुछ ढाबे और होटल देर रात कर खुलते हैं. जिनकी वजह से वहां असामाजिक तत्वों का आना-जाना भी होता है.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

गाजियाबाद में एक ढाबे पर कुछ बदमाशों गोलीबारी कर दी. इसके साथ ही बदमाशों ने वहां मौजूद दो युवकों पर पत्थरों और भारी चीज से हमला कर दिया. जिसमें दोनों युवक घायल हो गए. एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि एक को मामूली चोटें आई हैं. गोलीबारी होने से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात की वजह अभी साफ नहीं है.

Advertisement

घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की है. बीती रात वहां एक ढाबे पर करीब 11:15 बजे नितिन और इमरान नामक दो युवकों को गोली मार दी गई. चश्मदीदों की मानें तो हमलावर दो कारों में सवार होकर आए और इमरान और नितिन त्यागी को होटल की दूसरी मंजिल से नीचे बुलाया. उनके नीचे आते ही उन लोगों ने कई राउंड फायरिंग की.

हमलावर यहीं नहीं रुके. उन्होंने पत्थर और किसी अन्य भारी चीज से दोनों युवकों पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब बदमाश भागने लगे तो आस-पास जमा भीड़ और होटल के कर्मचारियों ने उनकी काले रंग की Scorpio कार को रोक लिया और उस पर ईंटों से हमला कर दिया. जिसे देखकर सारे बदमाश एक ही गाड़ी में सवार होकर भाग गए.

हालांकि गुस्साए लोगों ने बदमाशों की कार में जमकर तोड़फोड़ की. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले की वजह अभी तक साफ नहीं है. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गांव मकनपुर के बताए जा रहे हैं. दोनों पीड़ित युवक भी मकनपुर के रहने वाले हैं.

Advertisement

आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और मौके से खाली खोखे भी बरामद कर लिए. पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप है. स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था. जिस ढाबे पर घटना हुई वह देर रात तक खुलता है. जिसकी वजह से वहां अक्सर अपराधी तत्व आते रहते हैं. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement