गाजियाबाद में एक ढाबे पर कुछ बदमाशों गोलीबारी कर दी. इसके साथ ही बदमाशों ने वहां मौजूद दो युवकों पर पत्थरों और भारी चीज से हमला कर दिया. जिसमें दोनों युवक घायल हो गए. एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि एक को मामूली चोटें आई हैं. गोलीबारी होने से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात की वजह अभी साफ नहीं है.
घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की है. बीती रात वहां एक ढाबे पर करीब 11:15 बजे नितिन और इमरान नामक दो युवकों को गोली मार दी गई. चश्मदीदों की मानें तो हमलावर दो कारों में सवार होकर आए और इमरान और नितिन त्यागी को होटल की दूसरी मंजिल से नीचे बुलाया. उनके नीचे आते ही उन लोगों ने कई राउंड फायरिंग की.
हमलावर यहीं नहीं रुके. उन्होंने पत्थर और किसी अन्य भारी चीज से दोनों युवकों पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब बदमाश भागने लगे तो आस-पास जमा भीड़ और होटल के कर्मचारियों ने उनकी काले रंग की Scorpio कार को रोक लिया और उस पर ईंटों से हमला कर दिया. जिसे देखकर सारे बदमाश एक ही गाड़ी में सवार होकर भाग गए.
हालांकि गुस्साए लोगों ने बदमाशों की कार में जमकर तोड़फोड़ की. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले की वजह अभी तक साफ नहीं है. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गांव मकनपुर के बताए जा रहे हैं. दोनों पीड़ित युवक भी मकनपुर के रहने वाले हैं.
आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और मौके से खाली खोखे भी बरामद कर लिए. पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप है. स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था. जिस ढाबे पर घटना हुई वह देर रात तक खुलता है. जिसकी वजह से वहां अक्सर अपराधी तत्व आते रहते हैं. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
परवेज़ सागर / तनसीम हैदर