दादरी में बदमाशों का आतंक, दो युवकों को मारी गोली

हैरानी बात है कि इन हमलावरों का शिकार पांच लोग हो चुके हैं. जिन पर एक ही तरीके से गोलियां चलाई गई. सभी हमले उस वक्त हुए जब पीड़ित सड़क पार कर रहे थे, या सड़क किनारे होकर जा रहे थे.

Advertisement
अभी तक पुलिस के हाथ हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है अभी तक पुलिस के हाथ हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नोएडा,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने आतंक मचा रखा है. वहां लोगों में बेहद दहशत बनी हुई है. पिछले एक महीने के अंदर बाइक सवार बदमाशों ने इस इलाके के पांच युवकों को गोली मार कर घायल कर दिया है. ताजा वारदात गुरुवार देर रात की है.

पुलिस के मुताबिक दादरी के मेवातिया मोहल्ले में गुरुवार की देर रात दो दोस्त सलमान और अफसर बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी उऩके पीछे एक बाइक लग गई. उस बाइक पर भी दो युवक सवार थे. सलमान और अफसर ने उस बाइक पर ध्यान नहीं दिया. तभी दूसरी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकालकर सलमान और अफसर को गोली मार दी.

Advertisement

गोली लगते ही सलमान और अफसर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और हमलावर आराप से मौके से बाग गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें खून से लथपथ दो युवक दिखाई पड़े, जिन्हें फौरन सबने मिलकर अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बीती 10 जुलाई से अब तक यह चौथी वारदात है. जिसमें 5 लोग फैयाज, फैजान, शौकीन, सलमान और अफसर घायल हो चुके हैं. बदमाशों ने चारों वारदात को एक ही तरीके से अंजाम दिया है. पहली तीन वारदातों में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने युवकों को सड़क पार करते हुए गोली मारी थी.

शुक्रवार को भी इन दोनों युवकों को सड़क पर जाते समय पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे अब इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. अभी तक किसी भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं.

Advertisement

पुलिस बदमाशों को सुराग जुटाने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement