पुलिस के हत्थे चढ़े वर्दीवाले लुटेरे, वाहन बरामद

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसका सरगना पुलिस की वर्दी पहनकर दिल्ली में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने गैंग के पास से लूटे गए वाहन और नकदी भी बरामद की है.

Advertisement
आरोपी राहुल ही वर्दी पहनकर गैंग का नेतृत्व करता था आरोपी राहुल ही वर्दी पहनकर गैंग का नेतृत्व करता था

परवेज़ सागर / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसका सरगना पुलिस की वर्दी पहनकर दिल्ली में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने गैंग के पास से लूटे गए वाहन और नकदी भी बरामद की है.

दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की है. दरअसल, मौ. हनीफ नामक व्यापारी स्कॉर्पियो कार से पीरागढ़ी के रास्ते अपने घर जा रहे थे, तभी हनीफ की गाड़ी को एक पुलिस वाले ने हाथ देकर रास्ते में रोक लिया.

Advertisement

वर्दीवाले शख्स ने हनीफ से कहा कि उसके साथ कुछ मुल्जिम हैं और उन्हें नांगलोई थाने तक छोड़ना है. हनीफ वर्दीवाले पर भरोसा कर बैठे और उन सभी को गाड़ी में बैठा लिया. कार के चलते ही वर्दी पहने शख्स ने हनीफ के सिर पर पिस्तौल तान दी और गाड़ी रुकवा कर उसे पीछे की सीट पर बैठा दिया.

तब हनीफ को समझ आया कि वर्दीवाले के भेष में ये लुटेरे हैं. बदमाश हनीफ को लेकर रात भर घूमते रहे. गाड़ी में फ्यूल कम था. तब ये एक पेट्रोल पंप पहुंचे और वहां फ्यूल डलवाया. वर्दी वाला शख्स वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

वहां से निकल कर इन बदमाशों ने रास्ते से एक कुत्ता भी उठा लिया. इसके बाद बदमाशों ने हनीफ को हरियाणा बॉर्डर पर हाथ पैर बांध कर फेंक दिया. सुबह किसी तरह से हनीफ दिल्ली के मियांवाली थाने पहुंचा और आपबीती पुलिस को बताई.

Advertisement

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया. कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा बॉर्डर पर सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो कार सवार एक शख्स ट्रक वालों से पैसे वसूल रहा है. पुलिस फौरन हरकत में आ गई क्योंकि हनीफ की गाड़ी भी सफ़ेद रंग की स्कार्पियो ही थी.

पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि यह हनीफ को शिकार बनाने वाला गैंग हो सकता है. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हरियाणा पुलिस की मदद से फर्जी वर्दी वाले को उसके गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान राहुल के रूप में हुई. वही इस गैंग का सरगना है.

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह गैंग 2014 से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था. अभी तक ये बदमाश 2 दर्जन से ज्यादा वारदातें कर चुके हैं. वर्दी पहनकर वारदात करने का आइडिया भी राहुल का ही था.

पुलिस को पता चला कि यह गैंग केवल रात के वक़्त ही वारदातों को अंजाम देता था. राहुल हमेशा पुलिस की वर्दी रहता था. इसलिए कोई भी शख्स उसे पुलिसवाला समझ कर गाड़ी रोक लेता था और फिर वो लूट का शिकार बन जाता था. पुलिस अब इनका पुराना इतिहास खंगाल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement