दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक नकली सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. यह नकली एसआई पिछले दो साल से लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से नकली आई-कार्ड और वायरलेस सेट बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मामला दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है. आरोपी का नाम विपिन कुमार है. पुलिस के मुताबिक, पांडव नगर थाने में एक शिकायत मिलती है कि विपिन कुमार नाम का एक शख्स नकली पुलिसवाला बनकर लोगों से जबरन उगाही कर रहा है. साथ ही आरोपी दिल्ली पुलिस का स्टिकर लगी कार से भी इलाके में घूमता-फिरता है. पुलिस भी इस शिकायत से हैरान रह गई.
जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल में शिकायत को सही पाया. पुलिस को पता चला कि आरोपी विपिन दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है. विपिन पूरे लाव-लश्कर के साथ पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में खाकी वर्दी पहनकर घूमता है. वहीं विपिन ने बकायदा अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताया हुआ था.
सूचना पुख्ता होते ही पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. टीम पांडव नगर पहुंची ही थी कि आरोपी विपिन कुमार सब-इंस्पेक्टर की वर्दी में कार में घूमता मिल गया. विपिन हाथों में वायरलेस सेट लिए हुए इलाके की गश्त पर निकला था. पुलिस ने मौका पाते ही आरोपी विपिन कुमार को धर दबोचा.
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने बताया कि वो करीब दो साल से नकली पुलिसवाला बनकर जबरन लोगों से उगाही कर रहा है. आरोपी जिस कार से चलता था वह भी चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने नकली सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
तनसीम हैदर / राहुल सिंह