मिस्रः पत्रकार संघ के तीन पदाधिकारी गिरफ्तार

मिस्र पत्रकार संघ के प्रमुख और अन्य दो पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ गलत समाचार प्रकाशित करने और वांछित पत्रकारों को शरण देने के आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement
तीनों पत्रकारों को अब मुकदमें का सामना करना होगा तीनों पत्रकारों को अब मुकदमें का सामना करना होगा

परवेज़ सागर / BHASHA

  • काहिरा,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

मिस्र पत्रकार संघ के प्रमुख और अन्य दो पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ गलत समाचार प्रकाशित करने और वांछित पत्रकारों को शरण देने के आरोप लगाए गए हैं.

पुलिस ने मिस्र पत्रकार संघ के प्रमुख येहिया कालाश, महासचिव गमाल अब्दुल रहीम और अवर सचिव खालिद अल बाल्शी को बीती रात हिरासत में ले लिया गया. उनके खिलाफ गलत समाचार फैलाने और कथित रूप से विरोध भड़काने के मामले में वांछित पत्रकारों को शरण देने के मामले में औचपारिक रूप से आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement

आरोप लगने के बाद अभियोजकों ने उनके खिलाफ मामले की सुनवाई किए जाने की बात की. इससे पहले अभियोजकों ने उनसे पूछताछ की थी. अब तीनों पत्रकारों के खिलाफ शनिवार को मामले की सुनवाई होगी. उन्होंने जमानत राशि का भुगतान करने से भी इनकार कर दिया है.

गिरफ्तार किए गए पत्रकारों का कहना कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि गलत समाचार फैलाने के आरोपों को लेकर कानून जमानत राशि का भुगतान करने को नहीं कहता है. हालांकि तीनों को बाद में 1126 डॉलर की जमानत राशि का भुगतान करने के बाद रिहा कर दिया गया.

जमानत की यह राशि उनकी इच्छा के बिना अज्ञात रूप से दी गई. संघ ने जमानत राशि का भुगतान किए जाने का विरोध किया और कई पत्रकारों ने भी तीनों पत्रकारों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement