फेसबुक से हुई दोस्ती, चाहता था छुटकारा पाना, छत से दे दिया धक्का

पीड़िता और साहिल की करीब 2 महीने पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. दोनों की दोस्ती जल्द ही मुलाकातों में तब्दील हो गई. पीड़िता अक्सर साहिल से मिलने करोलबाग उसके घर भी जाया करती थी.

Advertisement
गिफ्ट दिए मोबाइल को लेकर हुआ था झगड़ा गिफ्ट दिए मोबाइल को लेकर हुआ था झगड़ा

तनसीम हैदर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

राजधानी दिल्ली के करोलबाग में फेसबुक पर दोस्ती और असल जीवन में धोखे की दर्दनाक कहानी सामने आई है. मात्र 2 महीने पहले फेसबुक पर दोस्त बने युवक ने छुटकारा पाने के लिए 19 वर्षीय अपनी गर्लफ्रैंड को छत से नीचे धक्का दे दिया. पीड़िता की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.

Advertisement

युवक ने बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम देने के लिए नए साल के आगमन की रात चुनी, क्योंकि उस समय सभी नए साल के जश्न में डूबे होते हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी साहिल नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को बीएल कपूर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस पीड़िता के होश में आने का इंतजार कर रही है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता दिल्ली विश्वविद्यालय में सेकेंड ईयर की छात्रा है और आरोपी साहिल की करोलबाग में ज्वैलरी की दुकान है. आरोपी नोएडा में रहता है. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के परिवार वालों पर भी उनकी बेटी की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.

पीड़िता के परिजनों का साथ ही आरोप है कि साहिल ने पहले अपने पिता के साथ उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था. पीड़िता के पिता ने बताया कि घर पर बेटी को साहिल का फोन आया था और वह उनकी बेटी से पैसे मांग रहा था. परिजनों ने आरोपी और उसके परिवार वालों पर पीड़िता के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और साहिल की करीब 2 महीने पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. दोनों की दोस्ती जल्द ही मुलाकातों में तब्दील हो गई. पीड़िता अक्सर साहिल से मिलने करोलबाग उसके घर भी जाया करती थी. साहिल ने कुछ ही दिन पहले कनिष्का को एक मोबाइल फोन भी गिफ्ट किया था.

पीड़िता के परिवार वालों के मुताबिक, लेकिन कुछ दिनों से साहिल उनकी बेटी से सारे रिश्ते खत्म करना चाहता था. साहिल गिफ्ट किए गए फोन के पैसे भी वापस मांग रहा था और इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. 31 दिसंबर 2017 की शाम करीब 6.30 बजे साहिल उनकी बेटी को अपने साथ करोलबाग ले गया.

कनिष्का की मां ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले करोलबाग से उनकी बेटी ने फोन कर बताया था कि साहिल पैसे न मिलने की वजह से उसे बुरी तरह पीट रहा है. कुछ ही देर बाद पीड़िता के परिवार वालों को पता चला कि उनकी बेटी छत से नीचे गिर गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement