फेसबुक दोस्त से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

फेसबुक पर दोस्त बने एक लड़के के ऑनलाइन परेशान किए जाने के बाद कोलकाता की 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय रिया खन्ना का परिवार जब घर लौटा तो उन्होंने रिया को घर में पंखे की रॉड से लटका पाया.

Advertisement
Facebook Facebook

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 26 जून 2014,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

फेसबुक पर दोस्त बने एक लड़के की ओर से परेशान किए जाने के बाद कोलकाता की 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय रिया खन्ना का परिवार जब घर लौटा तो उन्होंने रिया को घर में पंखे की रॉड से लटका पाया.

रिया ने आत्महत्या से पहले 6 पन्ने का एक सुसाइड नोट भी लिखा है. रिया ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने फैजल इमाम खान की फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट स्वीकार की थी. फैजल ने ही रिया की मॉर्फ्ड तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दी थीं. इसके बाद रिया को आपत्तिजनक कमेंट्स और फोन कॉल आने लगे. इन्हीं कमेंट्स और फोन कॉल्स से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

रिया की मां ने बताया कि उनकी दूसरी बेटी ने रिया का सुसाइड नोट पढ़ा है. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में रिया ने लिखा है, ‘फैजल मुझे छेड़ने और परेशान करने की कोशि‍श करता है और वह मुझे फॉलो भी करता है.’ उसने सुसाइड नोट में अपनी बहन को संबोधि‍त करते हुए कहा, ‘मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है, तुम उसे छोड़ना मत, उसने मेरे साथ जो किया उसके लिए उसे कीमत चुकानी चाहिए. उसे ज्यादा से ज्यादा सजा दिलाना. वह मेरे पीछे पड़ा था और वो ऐसा ही अन्य लड़कि‍यों के साथ भी कर सकता है.’

23 साल के फैजल का साथ देने के आरोप में दो लड़कों दीपक और सतीश को हिरासत में लिया गया है. आरोपी फैजल ने रिया को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उसने पीड़ित लड़की की मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दी थीं. पीड़ि‍त लड़की के परिवार का कहना है कि उसने कभी भी इस बारे में उन्हें नहीं बताया. रिया के परिवार ने बताया कि फैजल ने उसके बारे में कई आपत्त‍िजनक बातें लिखी होंगी जो उसने अब हटा दी हैं. परिवार ने बताया कि उन्होंने कुछ मैसेज निकाल लिए हैं और बाकी को भी निकाल लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement