दिल्ली: भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, दो राहगीरों की मौत

नार्थ दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव इलाके में बदमाशों ने बीच सड़क पर कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान दो राहगीरों को गोली लग गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक 4 से 5 बदमाश प्लानिंग के तहत एक शख्स पर हमला करने आए थे.

Advertisement
भीड़भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी (सांकेतिक फोटो) भीड़भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी (सांकेतिक फोटो)

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST
  • बदमाशों ने 15 से 20 राउंड की फायरिंग
  • गोली सड़क चलते 2 आम लोगों को लगी
  • दोनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत

नार्थ दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव इलाके में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है. राजधानी दिल्ली के इस भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाशों ने बीच सड़क पर कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान दो राहगीरों को गोली लग गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक 4 से 5 बदमाश प्लानिंग के तहत एक शख्स पर हमला करने आए थे. बदमाश, जिसे निशाना बनाने आए थे उस ओर हमला किया. लेकिन गोली सड़क पर चलते 2 आम लोगों को लगी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. चश्मदीद बता रहे हैं कि बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की.

Advertisement

कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से इन दिनों कई जगह पर पुलिस बल की भी तैनाती रहती है. ताकी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि का ठीक से प्रयोग करें. लेकिन सवाल उठता है कि जब भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाश सड़क के दोनों ओर गोलियां बरसा रहे थे तो पुलिस कहां थी. निश्चित तौर पर यह गोलीबारी दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े करते हैं.

इन बदमाशों की फायरिंग की वजह से दो राहगीरों की मौत हो गई. इस गोलीबारी को लेकर पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बदमाश सड़क पर बंदूक लहराते हुए घूम रहे थे. वो हवा में ताबड़तोड़ गोली चला रहे थे. यह पूरी घटना गुरुवार रात 9.45 की है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement