ATM कार्ड बदलकर उड़ा लेते थे पैसे, 500 वारदातों को दिया अंजाम

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो बड़े ही शातिराना अंदाज़ में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर और उसका पिन हासिल कर खाते से पैसे निकाल लेता था. पुलिस को शक है कि इस गैंग ने अब तक ऐसी करीब 500 वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो बड़े ही शातिराना अंदाज़ में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर और उसका पिन हासिल कर खाते से पैसे निकाल लेता था. पुलिस को शक है कि इस गैंग ने अब तक ऐसी करीब 500 वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा. जिनकी पहचान संजय और इमरान की जोड़ी के रूप में हुई. पुलिस का दावा है कि दोनों बड़े ही शातिर अंदाज़ में लोगों का एटीएम हासिल कर उसका पिन नंबर देखकर पैसे निकाल लेते हैं.

Advertisement

ऐसी ही एक घटना इन लोगों ने बीते साल 5 जुलाई को कालका जी इलाके में अंजाम दी थी. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि ये गैंग दो प्रकार के विक्टिम को टारगेट करता था. बुज़ुर्ग, खासकर महिलाएं या कम पढ़े लिखे लोग इनके टारगेट पर रहते थे. जिनको तकनीकी जानकारी कम होती है.

DCP के मुताबिक ये लोग एटीएम पर शिकार की तलाश में कड़े हो जाते थे. जब कोई इनसे मदद मांगता, तो एटीएम के अंदर मौजूद इस गैंग का शातिर टारगेट को धक्का मारता और कस्टमर से एटीएम कार्ड गिर जाता. उस कार्ड को उठाते समय गैंग का शातिर मेंबर फौरन कार्ड की अदला बदली कर देता. जब कस्टमर गलत एटीएम डालकर पिन डालता था तो ये पिन नंबर देख लेते थे, फिर ओरिजिनल एटीएम में उसका अकली पिन डालकर कहीं और से पैसे निकाल लेते.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गैंग के इन दोनों शातिरों ने दिल्ली से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक इस तरह की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है. कई बार ये पुलिस को चकमा देने के लिए एक पीड़ित के अकॉउंट से निकाला गया पैसा दूसरे पीड़ित के अकॉउंट में डाल देते थे. जिससे पुलिस समझे की एटीएम चुराने वाला और पैसे निकालने वाला वही है. कई बार ये लोग वारदात के लिए जेबतराशों से भी एटीएम लेते थे.

लैविश लाइफ स्टाइल के शौकीन आरोपी 10 से 20 हज़ार रुपये की कीमत के जूते और महंगे कपड़े पहनते थे. अब दिल्ली पुलिस बैंकों और दूसरे राज्यों की पुलिस को चिठ्ठी भी लिख रही है. जिससे सभी पीड़ितों का पता चल सके.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर इसी तरह के 16 केस पहले से दर्ज हैं. इनके पास से पुलिस ने 23 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं. पुलिस उन कार्डस की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement