दिल्ली, हरियाणा, यूपी सहित दूसरे राज्यों एटीएम के अंदर लोगों का पिन नंबर देखकर पैसे लूटने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. ये गैंग अब तक 300 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम विकास झा, आसिफ और गोपाल हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी दिल्ली, रोहतक, सोनीपत, फरीदाबाद और सहारनपुर में 300 से भी ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके है. ये करीब दो साल से इस धंधे से जुड़े हैं. ये पीक ऑवर में वारदात को अंजाम देते थे. इनके निशाने पर बुजुर्ग हुआ करते थे. इनके पास कई बैंकों के फेक कार्ड हुआ करते थे, ताकि कार्ड बदलने में दिक्कत ना हो.
पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य पहले एटीएम के बहार लाइन में लग जाते थे. इस दौरान इनकी नजर एटीएम कार्ड के पिन नंबर पर होती थी. यदि किसी को पैसे निकालने में दिक्कत आती या फिर पैसे नहीं निकलते, तो मदद के बहाने कार्ड बदल लेते. असली कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन कर लेते थे. यह गैंग करीब 50 लाख से ज्यादा रुपये लूट चुका है.
मुकेश कुमार / हिमांशु मिश्रा