नोएडा: डिवाइडर से टकराई बस, खिड़की तोड़ते हुए सड़क पर गिरा शख्स, मौत

तेज रफ्तार ने एक शख्स की जान ले ली. मामला नोएडा के महामाया फ्लाईओवर का है, जहां अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकरा गई. रफ्तार अधिक होने से बस सवार शख्स कांच की खिड़की को तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरा. बस सवार अन्य लोगों ने जब ये देखा, तो उनके होश उड़ गए. वहीं पास ही मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.  

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नोएडा ,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • महामाया फ्लाईओवर के पास की घटना
  • कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही थी बस

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 39 के पास महामाया फ्लाईओवर के नजदीक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ. तेज गति से जा रही एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में बस में बैठा एक सवार खिड़की से निकलकर सड़क पर गिर गया. खिड़की से बाहर गिरी सवारी को गंभीर चोटें आईं, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

वहीं घटनास्थल पर पहुंची नोएडा पुलिस को लोगों ने बताया कि बस स्पीड में थी, जिसके चलते चालक बस से नियं​त्रण खो बैठा. महामाया फ्लाईओवर से पास ही बस डिवाइडर से टकरा गई. ये टक्कर काफी तेज थी. बस सवार कई लोगों को जोर का झटका लगा, इस दौरान बस सवार एक यात्री कांच का शीशा तोड़ते हुए बस से बाहर निकल गया. बताया गया है कि ये एक कंपनी की स्टाफ बस थी, जो सेक्टर-67 स्थित फैक्ट्री से दिल्ली में अपने स्टाफ के लोगों को छोड़ने जा रही थी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक तेजी और लापरवाही से वाहन चला रहा था. इस घटना में बस के अंदर बैठे 40 साल का सुरेंद्र राम बस की खिड़की तोड़ते हुए बाहर जा गिरा. मौके पर पहुंची पीसीआर और बीट अफसरों ने बताया घायल सुरेंद्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामाभरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा में लाइट कर्फ्यू चल रहा है जिसके चलते सड़कें खाली होती हैं और वाहनों की रफ्तार बेहद तेज. यह हादसा भी इसी रफ्तार की देन माना जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement