प्रेमिका की आवाज़ बनाकर प्रेमी को बुलाया, फिर की हत्या

यूपी के मुज़फ्फरनगर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया था. इस बात खुलासा पुलिस ने कर दिया है.

Advertisement
पुलिस फरार हुए दो हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस फरार हुए दो हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर

  • मुज़फ्फरनगर,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में 3 मार्च को मिली युवक की लाश का राज खुल गया है. दरअसल, प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया था. इस बात खुलासा पुलिस ने किया है.

जिले के बुढ़ाना कोतवाली इलाक के गांव इटावा में सचिन नामक युवक रहा करता था. जो एक मार्च को अचानक गायब हो गया था. बीती 3 मार्च को उसकी लाश पंचायत भवन के पास एक खेत से बरामद हुई थी. उस वक्त पुलिस ने फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली थी.

Advertisement

पुलिस तभी से हत्या की इस वारदात का खुलासा करने में जुटी थी. शनिवार को पुलिस के हाथ कामयाबी लग गई. पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग था.

सचिन का बुलबुल नाम की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के चाचा जितेंद्र को इस बात की खबर लग गई थी. तभी से वो गुस्से में घूम रहा था. उसने अपने भाई संजीव और बेटे अंकित के साथ सचिन को खत्म करने की योजना बनाई.

लड़की के चाचा जितेंद्र ने एक मार्च को बुलबुल की आवाज़ में बात करते हुए सचिन को मिलने के लिए बुलाया. सचिन उसकी आवाज़ को न पहचान सका. और वह खेत में पहुंच गया जहां पहले से घात लगाए बैठे जितेन्द्र, संजीव और अंकित ने उसकी जमकर पिटाई की. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

सचिन को मौत के घाट उतारने के बाद तीनों ने मिलकर उसकी लाश को सहीराम नामक किसान के खेत में फेंक दिया. ताकि हत्यारोपियों पर पुलिस को शक न हो. लेकिन जांच के दौरान डॉग स्क्वायड और अन्य सुराग से पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा दिया.

पुलिस ने इस मामले में अंकित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बुलबुल की आवाज़ में बात करने वाला जितेन्द्र और उसका भाई संजीव फरार हैं. पुलिस दोनों कि तालाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement