यूपीः एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन भी किया.

Advertisement
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए

परवेज़ सागर / BHASHA

  • मुज़फ्फरनगर,
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के बाद लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया.

मामला जिले के शाहपुर पुलिस थाना इलाके का है. जहां गोयला गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने 30 वर्षीय वहीद को रास्ते मे रोक लिया और उसे गोली मार दी. गोली लगने की वजह से वहीद की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

वहीद की हत्या की खबर जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीणों के एक समूह ने लाश को कब्जे में ले लिया और वहीद की हत्या के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने लाश को पुलिस को सौंपने से मना कर दिया.

इस बात सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को मिली वे सभी मौके पर पहुंच गए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया और बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गांव में हालात तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement