लखनऊ: खुद पर गोली चलवाने वाले BJP सांसद के बेटे की पत्नी का बड़ा खुलासा

खुद पर अपने ही साले से गोली चलवाने वाले बीजेपी सांसद का बेटा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उधर बीजेपी सांसद के बेटे की पत्नी ने इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उसने खुद की भी जान को खतरा बताया है.

Advertisement
बीजेपी सांसद कौशल किशोर का बेटा आयुष बीजेपी सांसद कौशल किशोर का बेटा आयुष

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • पत्नी बोली दिल्ली में छिपा है आयुष
  • पुलिस जुटी आयुष की तलाश में 
  • सांसद की पुत्रवधु ने किया  खुलासा 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष की ​मुश्किलें और भी ​बढ़ने जा रही हैं. खुद पर अपने साले से गोली चलवाने के बाद आयुष हॉस्पिटल से फरार है. पुलिस ने उसके साले को पकड़ लिया है. तो वहीं आयुष की पत्नी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आयुष ने किसे फंसाने के लिए ये पूरी साजिश रची.

Advertisement

आयुष की पत्नी ने बताया कि वो दिल्ली में सरकारी आवास में छिपा हुआ है. पत्नी ने सांसद पर बेटे को बचाने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनकी आयुष से फोन पर बात हुई, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है. आयुष की पत्नी ने बताया कि आयुष आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था. व्यापारिक लेनदेन को लेकर उसका चंदन गुप्ता नाम के व्यापारी से विवाद चल रहा था. उसी को फंसाने के लिए ये पूरी साजिश रची गई. 

आयुष की पत्नी ने बताया कि फरार होने के बाद आयुष लखनऊ में सांसद के घर पर ही छिपा था. अभी वो दिल्ली के सांसद आवास में मौजूद है.

पत्नी का आरोप है कि आयुष परिवार के दबाव में उसे छोड़ रहा है. आयुष ने कहा कि उसके खिलाफ गवाही देने पर वो उसका साथ नहीं देगा. आयुष की पत्नी कहा कि आयुष और उसके भाई आदर्श में गहरी दोस्ती है. दोस्ती के चलते आदर्श ने आयुष के ऊपर गोली चलाने में उसका साथ दिया. 

Advertisement

मांगी सुरक्षा

आयुष की पत्नी ने बताया कि उनकी शादी सामान्य नहीं थी. इस शादी के लिए आयुष के घरवाले राजी नहीं थे. उन दोनों में सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा था. पत्नी का आरोप है कि आयुष उसके साथ मारपीट करता था. उसके हाथ भी चाकू से काट दिया था. पत्नी का कहना है कि उसे जान का खतरा है. आयुष ने उसे धमकी दी थी, कि हम लोग बेहद खतरनाक हैं. हमारा कुछ भी नहीं होगा. आयुष की पत्नी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement