क्रिकेट के मैदान में दी गई एक नो बॉल बनी कत्ल की वजह

क्रिकेट के मैदान में दी गई एक नो बॉल भी क़त्ल की वजह साबित हो सकती है, ये सोचना भी अजीब लगता है. लेकिन बिहार के औरंगाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ. जहां दो टीमों के मैच में आख़िरी गेंद पर छक्के की दरकार दी और अंपायर ने उसे नो बॉल दे दी. बस इसके बाद दोनों टीमों में ऐसी झड़प हुई कि मैच तो अधूरा छूटा ही, एक लड़के की जान भी चली गई.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर

  • औरंगाबाद,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

क्रिकेट के मैदान में दी गई एक नो बॉल भी क़त्ल की वजह साबित हो सकती है, ये सोचना भी अजीब लगता है. लेकिन बिहार के औरंगाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ. जहां दो टीमों के मैच में आख़िरी गेंद पर छक्के की दरकार दी और अंपायर ने उसे नो बॉल दे दी. बस इसके बाद दोनों टीमों में ऐसी झड़प हुई कि मैच तो अधूरा छूटा ही, एक लड़के की जान भी चली गई.

Advertisement

मामला बिहार के औरंगाबाद के बारुण थाना इलाक़े का है. जहां किक्रेट के मैदान में दी गई एक नो बॉल एक युवक के क़त्ल की वजह बन गई. दो टीमों के बीच हुए आठ-आठ ओवर के मैच में एक टीम को जीत के लिए एक गेंद पर छह रनों की दरकार थी, लेकिन इससे पहले कि छक्का लगता, बैटिंग टीम के अंपायर ने आख़िरी गेंद को नो बॉल करार दे दिया.

इसी के साथ मैच का मैदान, मैदान-ए-जंग में तब्दील हो गया. इसके बाद दोनों तरफ़ से रह-रह कर कई बार झड़प हुई और इसका नतीजा ये हुआ कि मारपीट से 18 साल के युवक सुभाष की जान चली गई, जबकि छह और लड़के बुरी तरह ज़ख्मी हो गए.

एसडीपीओ सदर पीएन साहू ने बताया कि बाद में इस मारपीट में घायल लड़कों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस क़त्ल और मारपीट के आरोपी लड़कों की तलाश कर रही है. लेकिन यहां एक किक्रेट मैच और मैच में दी गई नो बॉल यूं एक लड़के क़त्ल की वजह बन जाएगी, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement